featured उत्तराखंड राज्य

चीफ जस्टिस केएम जोसेफ का नाम जजों की सूची में तीसरे नंबर पर सबसे आखिर में शपथ लेंगे

के एम जोसफ

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ की वरिष्ठता घटा दी। सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए तीन जजों की सूची में जस्टिस जोसेफ का नाम तीसरे नंबर पर है। वरिष्ठता का यही क्रम रहने पर जस्टिस जोसेफ सबसे आखिर में शपथ लेंगे। केंद्र के इस कदम से कॉलेजिमय में शामिल कुछ सदस्यों समेत सुप्रीम कोर्ट के कई जज नाराज बताए जा रहे हैं। ये सभी सोमवार को चीफ जस्टिस (सीजेआई) दीपक मिश्रा से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान अपील करेंगे कि शपथ ग्रहण से पहले सीजेआई वरिष्ठता क्रम में सुधार के लिए केंद्र से कहें। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने भी कहा कि वे इस मुद्दे पर जजों से बात करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के नए जजों का शपथ ग्रहण मंगलवार को होना है।

 

k m joseph चीफ जस्टिस केएम जोसेफ का नाम जजों की सूची में तीसरे नंबर पर सबसे आखिर में शपथ लेंगे

 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जनवरी में जस्टिस जोसेफ का नाम केंद्र सरकार के पास भेजा था। उस वक्त सरकार ने उनका नाम यह कहकर वापस भेज दिया कि जस्टिस जोसेफ उतने सीनियर नहीं हैं। इसके बाद कॉलेजियम ने जुलाई में मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी और ओडिशा हाईकोर्ट के जस्टिस विनीत सरण के साथ जस्टिस जोसेफ का नाम दोबारा सरकार को भेजा। इसके बाद केंद्र ने शुक्रवार को जस्टिस जोसेफ सहित तीनों जजों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति को हरी झंडी दी। इसके लिए जारी अधिसूचना में जस्टिस जोसेफ का नाम तीसरे नंबर पर रखा गया। इससे सीजेआई बनने और किसी भी बेंच की अध्यक्षता करने की संभावनाओं पर असर पड़ेगा।

Related posts

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने फेंका ग्रेनेड, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी 

Saurabh

अजब पाक की गजब कहानी आंतकियों को छो़ड़ कोरोना मरीजों के पीछे दौड़ रहीं खूफिया एजेंसी..

Mamta Gautam

मेलबर्न टेस्टः जीत के बाद कोहली ने ‘ईशांत, बुमराह और शमी’ की तिकड़ी को सराहा

mahesh yadav