featured यूपी

बाढ़ प्रभावित जिलों के दौरे पर सीएम योगी, कल जाएंगे गाजीपुर    

आज गाजीपुर जाएंगे सीएम योगी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का बोट से निरीक्षण किया। इसके बाद उन्‍होंने राहत शिविरों में जाकर लोगों को राहत सामग्री वितरित की।

मुख्‍यमंत्री योगी ने वाराणसी में मिनी पोर्टेबल एवं फॉगिंग मशीन कर्मियों के ग्रुप को हरी झंडी दिखाई। साथ ही जिले में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। वहीं, सीएम कल गाजीपुर जाएंगे।

गाजीपुर जाएंगे सीएम योगी  

सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को गाजीपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। वह 9:30 बजे गहमर हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्‍यमंत्री यहां बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाटेंगे। वह जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद हवाई सर्वेक्षण करते हुए देवरिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्‍यमंत्री ने सरैयां में राहत सामग्री का वितरण किया। गुरुवार को सीएम वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे, इसके बाद अगले दिन गाजीपुर के लिए निकल जाएंगे। इसके पहले भी सीएम ने औरैया, जालौन जिलों का भी दौरा किया। वहां बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी उनकी तरफ से बांटी गई।

 

Related posts

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं

mahesh yadav

Khichdi Fair In Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का आयोजन, पुलिस ने शहर को 4 सुपर जोन और 25 सेक्टर में बांटा

Rahul

शनिवार को बरेली और फिरोजाबाद में मायावती करेंगी जनसभा

kumari ashu