Fitness Life Style लाइफस्टाइल हेल्थ

आप भी जाते हैं ट्रिप पर तो रखें अपनी सेहत का ख्याल, इन चीज़ो को ना करें नजरंदाज

places to visit with family आप भी जाते हैं ट्रिप पर तो रखें अपनी सेहत का ख्याल, इन चीज़ो को ना करें नजरंदाज

किसी नई जगह को एक्सप्लोर करने के लिए टू व्हीलर या फोर व्हीलर के बजाय पैदल निकलें। इससे आप एक साथ दो काम कर सकते हैं। पहला तो रास्ते में पड़ने वाले खूबसूरत नजारें भी देख पाएंगे और दूसरा इसी बहाने एक्सरसाइज भी हो जाएगी।

यह भी पढ़े

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, आज से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी

 

ट्रैवलिंग के टाइम ज्यादातर लोग पानी पीने में कंजूसी करते हैं और कई बार मजबूरीवश भी ऐसा करते हैं। लेकिन अगर आप बस के अलावा किसी भी और दूसरे ऑप्शन से ट्रैवल कर रहे हैं जहां वॉशरूम जाने की सुविधा हो, तो वहां पानी पीते रहें। इससे ट्रैवलिंग के दौरान होने वाली थकान और डिहाइड्रेशन से बचे रहेंगे।

drinking water reduce obesity risk आप भी जाते हैं ट्रिप पर तो रखें अपनी सेहत का ख्याल, इन चीज़ो को ना करें नजरंदाज

होटल के बजाय होमस्टे का ऑप्शन चुनें। इसमें आप खुद से खाना पकाकर खा सकते हैं जिससे अनहेल्दी और बेवक्त खाने की आदत से बचे रहेंगे। भले ही खिचड़ी या दाल रोटी बनानी पड़े लेकिन कोशिश करें खुद से बनाएं और खाएं।

Food आप भी जाते हैं ट्रिप पर तो रखें अपनी सेहत का ख्याल, इन चीज़ो को ना करें नजरंदाज

ट्रिप में हेल्दी बने रहने के लिए देर रात सोने की आदत भी बदल लें। टाइम से सो जाएं और सुबह जल्दी उठें। सुबह उठने के बाद हल्की-फुल्की एक्सरसाइज भी कर लें।

2021 7image 14 42 582395590exercisemistake आप भी जाते हैं ट्रिप पर तो रखें अपनी सेहत का ख्याल, इन चीज़ो को ना करें नजरंदाज

यात्रा के दौरान जो भी खाएं उसमें ध्यान रहे कि कैलोरी, वसा कितना है। इससे ट्रिप से लौटने के बाद मोटापे और दूसरी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Related posts

आप भी तेजी से घटाना चाहते हैं वजन तो अपनाएं ये तरीके

Rahul

योग के इन आसन से चेहरे पर आ जाएगा जबरदस्त निखार

Vijay Shrer

अगर दिखना है कुछ अलग तो फैशनेबल अंदाज से पहने साड़ी

mohini kushwaha