featured देश

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, आज से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी

05 07 2022 vice president election 22864041 उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, आज से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी

देश में उपराष्ट्रपति चुनाव होने जा रहें हैं । इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके तहत 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी आज यानी मंगलवार से शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े

14 से 26 जुलाई तक कांवड़ यात्रा, इन रास्तों पर प्रतिबंधित रहेंगे कांवड़िये

आपको बता दें कि 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल होंगे। पत्रों की जांच 20 जुलाई तक की जाएगी और 22 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया तब शुरू होती है, जब निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी करता है और मतदाताओं से अगला उपराष्ट्रपति चुनने को कहता है।

rajiya sabha election उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, आज से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी

भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को इस चुनाव में स्पष्ट बढ़त हासिल है। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट देने के पात्र होते हैं, जिसमें मनोनीत सदस्य भी शामिल होते हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा अभी तक नहीं की है।

05 07 2022 vice president election 22864041 उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, आज से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी
उप-राष्ट्रपति के चुनाव में केवल लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट करते हैं। इसमें संसद के नामित सदस्य भी मतदान कर सकते हैं। अब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले कोई उपचुनाव या द्विवार्षिक चुनाव नहीं होगा, ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल यानी इलेक्टोरल रोल 775 सदस्यों का है।

election उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, आज से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी

इसमें लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 232 सदस्य शामिल हैं। इस तरह से देखें तो उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के पास 395 सांसद या वोट हैं जो जीत के जादुई आंकड़े 388 से सात ज्यादा हैं। अब तक भाजपा की अगुआई वाले एनडीए और विपक्ष ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

Related posts

1 फरवरी 2022 का राशिफल: अनावश्यक खर्चों से बचना है जरूरी, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

आज है मोक्षदा एकादशी का व्रत, जानें व्रत की विधि और तिथि

Shagun Kochhar

अखिलेश आज कर सकते हैं कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान

kumari ashu