Fashion Fitness Life Style लाइफस्टाइल

आपके चेहरे पर भी हो रहें हैं पिंपल्स, तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगी निजात

skin आपके चेहरे पर भी हो रहें हैं पिंपल्स, तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगी निजात

आज के दौर में चेहरे पर पिंपल्स होना आम बात हो गई है । जिससे हर कोई परेशान है ।

यह भी पढ़े

 

50 मंत्रियों और सांसदों के इस्तीफे के बाद ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, देश को करेंगे संबोधित

आज हम आपको बताएंगे की इनसे निज़ात कैसे पायी जाती है ।

 

एप्पल साइडनर विनेगर का इस्तेमाल मोटापा कम करने से लेकर दमकती और बेदाग त्वचा पाने तक किया जा रहा है। यहां तक कि इससे पिंपल्स की प्रॉब्लम भी दूर होती है।

tamato face आपके चेहरे पर भी हो रहें हैं पिंपल्स, तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगी निजात

टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल काफी पहले से पिंपल्स की समस्या दूर करने के लिए किया जाता रहा है। इसका एंटीबैक्टीरियल तत्व एक्ने दूर करने में बहुत ही असरदार है। इसके अलावा ये डेड स्किन भी रिमूव करता है।

face packs आपके चेहरे पर भी हो रहें हैं पिंपल्स, तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगी निजात

नीबू और गुलाब जल का मिश्रण भी कील-मुंहासे दूर करने में बेहद कारगर है। नींबू में त्वचा को गहराई से साफ करने का गुण होता है। विटामिन सी की मौजूदगी से स्किन की चमक बढ़ती है। वहीं गुलाब जल त्वचा को अंदर से नौरिश करता है। जिससे एक्ने की समस्या दूर रहती है। ये दोनों का ही कॉम्बिनेशन बेस्ट है।

otas face pack आपके चेहरे पर भी हो रहें हैं पिंपल्स, तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगी निजात

अगर आपके पास फेस मास्क और पैक बनाने का टाइम नहीं है तो आप बर्फ की मदद से भी पिंपल की समस्या दूर कर सकती हैं। बर्फ का एक टुकड़े कॉटन के कपड़े में लपेटें और इससे पिंपल वाली जगह मसाज करें। बहुत कारगर है ये घरेलू उपाय।

face keyin 2 आपके चेहरे पर भी हो रहें हैं पिंपल्स, तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगी निजात

बेकिग सोडा बहुत ही अच्छा और असरदार स्किन केयर इंग्रेडिएंट है खासतौर से पिंपल्स की समस्या में। ये पोर्स में जमी गंदगी को बाहर निकालने का काम करता है। ओटमील का काम त्वचा को एक्सफोलिएट करना है और शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जो त्वचा को गहराई से मॉयस्चराइज़ करता है।

face care1 आपके चेहरे पर भी हो रहें हैं पिंपल्स, तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगी निजात

Related posts

कैंसर से लेकर नपुंसकता खत्म करने वाली कीड़ा जड़ी की अचानकर क्यों होने लगी चर्चा?

Mamta Gautam

एक चुटकी नमक बढ़ा सकता है खूबसूरती

kumari ashu

अपना बिजनेस शुरू करने से पहले इन बातों को रखे याद

mohini kushwaha