featured दुनिया

50 मंत्रियों और सांसदों के इस्तीफे के बाद ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, देश को करेंगे संबोधित

boris johnson.jpg 1 50 मंत्रियों और सांसदों के इस्तीफे के बाद ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, देश को करेंगे संबोधित

ब्रिटेन में पिछले कई दिनों से सियासी घमासान चला हुआ है । इसी बीच ख़बर आ रही है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है ।

यह भी पढ़े

16 साल छोटी डॉ. गुरप्रीत के साथ शादी कर CM भगवंत मान बने दूल्हा , केजरीवाल ने पिता और राघव चड्ढा ने निभाईं भाई की रस्में

download 2 50 मंत्रियों और सांसदों के इस्तीफे के बाद ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, देश को करेंगे संबोधित

 

आपको बता दें कि पिछले 48 घंटे में उनके 50 से ज्यादा मंत्री और सांसद इस्तीफा दे चुके हैं। सरकार के खिलाफ अविश्वास इस कदर बढ़ता जा रहा है कि 36 घंटे पहले ही मंत्री बनाए गए मिशेल डोनेलन ने भी इस्तीफा दे दिया।

boris johnson 50 मंत्रियों और सांसदों के इस्तीफे के बाद ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, देश को करेंगे संबोधित

बुधवार शाम तक कैबिनेट के 17 मंत्रियों, 12 संसदीय सचिवों और विदेशों में नियुक्त सरकार के 4 प्रतिनिधियों ने रिजाइन कर दिया था। इस्तीफा देने वाले सभी ने जॉनसन के काम करने के तरीकों, लॉकडाउन पार्टी और कुछ नेताओं के सैक्स स्कैंडल को मुद्दा बनाया है।

boris johnson 50 मंत्रियों और सांसदों के इस्तीफे के बाद ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, देश को करेंगे संबोधित

जॉनसन के मंत्री और सांसद लगातार उनके काम करने के तरीकों पर सवाल उठा रहे थे। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान उनकी शराब पार्टी और यौन शोषण के आरोपी सांसद क्रिस पिंचर को डिप्टी चीफ व्हिप नियुक्त करने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। इस वजह से उनके खिलाफ और ज्यादा असंतोष बढ़ गया था।

boris johnson.jpg 1 50 मंत्रियों और सांसदों के इस्तीफे के बाद ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, देश को करेंगे संबोधित

हालांकि विवाद बढ़ता देख जॉनसन ने मंगलवार को माना कि पिंचर को सरकार में शामिल करने का उनका फैसला गलत था। इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी। PM के माफी मांगने के कुछ मिनट के बाद ही दोनों मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया।

e80abf291ee2bab9b8abd874f6aa8308 original 50 मंत्रियों और सांसदों के इस्तीफे के बाद ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, देश को करेंगे संबोधित

Related posts

विजय माल्या केस: कांग्रेस के बाद बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने की जेटली के इस्तीफे की मांग

mahesh yadav

महाराष्ट्र : फिर मराठा आंदोलन हुई हिंसक,पुणे-नासिक हाइवे पर 30 से ज्यादा बस-ट्रक फूंके गए

rituraj

अमेठी में थमे एंबुलेंस के पहिए, जानिए किन मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं कर्मी

Shailendra Singh