Fitness Food Life Style लाइफस्टाइल हेल्थ

अगर अपनी ज़िंदगी को जीना चाहते हैं लंबी और हेल्दी तो अपनाएं ये तरीके, ज़िंदगी होगी बेहतर

life1 अगर अपनी ज़िंदगी को जीना चाहते हैं लंबी और हेल्दी तो अपनाएं ये तरीके, ज़िंदगी होगी बेहतर

 

आज की लाइफ में इतना स्ट्रेस आ चुका है कि कब क्या हो जाये किसी को नहीं पता । हमारी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है ।

यह भी पढ़े

 

आपको भी गर्मी में होता है जुकाम तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगा लाभ

 

हमारी लाइफस्टाइल में शराब, ,सिगरेट और जंक फूड के सेवन की वजह से पूरी तरह खराब हो गई है। जिसकी वजह से लंबी उम्र जीना अब आसान नहीं है ।

 

water, workout, featness, level, lifestyle, girls, beach

आपको बता दें कि लंबी उम्र से मतलब है 100 साल तक स्वस्थ जीवन जीना। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर हम तीन बातों का ख्याल रखें तो लंबी उम्र जीना किसी के लिए भी मुश्किल नहीं है।

life 1 अगर अपनी ज़िंदगी को जीना चाहते हैं लंबी और हेल्दी तो अपनाएं ये तरीके, ज़िंदगी होगी बेहतर

 

तनाव को रखें दूर

आज की कॉम्पीटेटिव ज़िंदगी में तनाव का शिकार कोई भी आसानी से हो सकता है। दुनियाभर में हर साल हज़ारों लोग तनाव के चलते अपनी गंवा देते हैं। तनाव एक ऐसी चीज़ है जो इंसान की जान ले सकता है, लेकिन फिर भी मौत के कारणों में इसका नाम सबसे नीचे देखने को मिलेगा। तनाव धीरे-धीरे ब्लड प्रेशर, शरीर के वज़न और खाने की आदत को बढ़ाने की क्षमता रखता है। आपको पता भी नहीं चलेगा और आप दिल के मरीज़ हो जाएंगे। इसलिए एक्सपर्ट्स ध्यान, व्यायाम, योग, खाने की आदत, गहरी सांसों की मदद से तनाव को दूर रखने की सलाह देते हैं।

life 1 अगर अपनी ज़िंदगी को जीना चाहते हैं लंबी और हेल्दी तो अपनाएं ये तरीके, ज़िंदगी होगी बेहतर

आत्म-जागरूकता को बढ़ाएं

लंबी उम्र का एक और महत्वपूर्ण कारण आत्म-जागरूकता भी है। हर किसी को समझना चाहिए कि आपके शरीर के लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा है।अपने शरीर को समझना फायदामेंद होता है, इसलिए आत्म-जागरूकता की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है।

happy life 1 अगर अपनी ज़िंदगी को जीना चाहते हैं लंबी और हेल्दी तो अपनाएं ये तरीके, ज़िंदगी होगी बेहतर

सोच समझकर खाएं

खाना हमारे शरीर को ताकत देने का काम करता है ताकि हम दिनभर बिना थके काम कर सकें। यह शरीर को कई तरह के पोषक तत्व भी प्रदान करता है जिससे सभी अंग चुस्त और दुरुस्त रहते हैं। वही, जंक और प्रोसेस्ड फूड शरीर में फैट्स, कोलेस्ट्रॉल, शुगर और ब्लड प्रेशर बढ़ाने के और कुछ नहीं करता। इसलिए आप जो भी खाएं सोच समझकर खाएं।

 

fichar life अगर अपनी ज़िंदगी को जीना चाहते हैं लंबी और हेल्दी तो अपनाएं ये तरीके, ज़िंदगी होगी बेहतर

Related posts

कोरोना अपडेट : भारत में कोरोना 6,650 नए मामले आए सामने, ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 350 से पार

Neetu Rajbhar

हरी प्याज का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण औषधि बना

piyush shukla

यूपी में 11 से 14 अप्रैल तक बनेगा टीका उत्सव

sushil kumar