Fashion Life Style Science लाइफस्टाइल हेल्थ

लगातार गिर रहे हैं आपके बाल, तो ब्लैक और ग्रीन टी का ऐसे करें प्रयोग, मिलेगा लाभ

Hair लगातार गिर रहे हैं आपके बाल, तो ब्लैक और ग्रीन टी का ऐसे करें प्रयोग, मिलेगा लाभ

आजकल बालों का गिरना आम बात हो गई है । ऐसे में ब्लैक टी हो या ग्रीन इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को बनाते हैं मजबूत, जिससे दूर होती है बालों के गिरने की समस्या।

यह भी पढ़े

बिकिनी पहन पूल में उतरीं ‘आश्रम’ की ‘बबीता’, तस्वीरें देख फैंस भी हुए हैरान

 

इसके लिए एक टी बैग लें और इसे एक कप पानी में उबालें। अब बालों को अच्छी तरह शैंपू कर लें और आखिर में बालों को इस पानी से धो लें।

hairmassagetips 2022 5 10 124629 लगातार गिर रहे हैं आपके बाल, तो ब्लैक और ग्रीन टी का ऐसे करें प्रयोग, मिलेगा लाभ

इसके लिए सबसे पहले ग्रीन टी बैग लें और आधा कप पानी में उबाल लें। ठंडा होने पर इसमें अंडे का पीला हिस्सा मिलाकर मास्क तैयार करें। इसे अच्छी तरह बालों में लगाएं और बीस मिनट बाद धो लें। हफ्ते में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल करें ।

hair tips home लगातार गिर रहे हैं आपके बाल, तो ब्लैक और ग्रीन टी का ऐसे करें प्रयोग, मिलेगा लाभ

दो ब्लैक टी बैग्स लें और इसे दो कप पानी में उबाल लें। अब इसे ठंडा होने दें और फिर शैंपू कर लें। फिर बालों को इस पानी से धोएं। पांच से दस मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें। फिर नॉर्मल पानी से धो लें।

womanhairwash 2022 5 10 123946 लगातार गिर रहे हैं आपके बाल, तो ब्लैक और ग्रीन टी का ऐसे करें प्रयोग, मिलेगा लाभ

इसके लिए दो ब्लैक टी या ग्रीन टी लें और इसे एक कप पानी में उबाल लें। ठंड़ा होने पर इसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इससे बालों को धोकर पांच मिनट तक स्कैल्प की मसाज करें और फिर शैंपू कर लें।

white Hair लगातार गिर रहे हैं आपके बाल, तो ब्लैक और ग्रीन टी का ऐसे करें प्रयोग, मिलेगा लाभ

ब्लैक और ग्रीन टी का इस्तेमाल मोटापा दूर करने के साथ ही बालों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है। बस इसकी अति न करें। बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाने के साथ ही डैंड्रफ की परेशानी से भी मिलेगा छुटकारा।

Hair Loss 1024x400 लगातार गिर रहे हैं आपके बाल, तो ब्लैक और ग्रीन टी का ऐसे करें प्रयोग, मिलेगा लाभ

Related posts

India Corona Case Update: देश में बीते 24 घंटे में दर्ज किए 841 नए केस, 3 लोगों की मौत

Rahul

आपका मोटापा आपके होने वाले बच्चें की सेहत पर डाल सकता है नुकसान

mohini kushwaha

आम खाने के इन फायदों को जानकर हो जाएंगे हैरान, और आज ही ले आएंगे आम

pratiyush chaubey