करियर

सरकारी नौकरी: आईटीबीपी में 158 पदों पर निकली भर्ती, 7 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

यूपी में आगामी महीनों में होंगी 33000 से ज्यादा भर्तियां, देखिए डिटेल्‍स

आईटीबीपी में हवलदार के पदों पर 248 वैकेंसी निकाली गई हैं। इसमें से 90 वैकेंसी उन्हीं युवाओं के लिए हैं जो आईटीबीपी में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़े

 

बिकिनी पहन पूल में उतरीं ‘आश्रम’ की ‘बबीता’, तस्वीरें देख फैंस भी हुए हैरान

 

शेष 158 पद सीधी भर्ती के तहत भरे जाएंगे। आम लोग इन 158 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 158 वैकेंसी में 135 पद पुरुषों के लिए और 23 पद महिलाओं के लिए हैं। कुल 158 में से 65 पद अनारक्षित हैं। 26 एससी, 23 एसटी, 28 ओबीसी, 16 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

 

खुशखबरी : यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में खोला रोजगार का अवसर

आवेदन की तारीख : 8 जून 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 7 जुलाई 2022

 

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

इतनी मिलेगी सैलरी

पे मैट्रिक्स – 25500-81100 (7वें वेतनमान) पे स्केल लेवल-4

सिलेक्शन का प्रोसेस

उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट देना होंगे।

आवेदन शुल्क

100 रुपये, महिलाओं, एससी व एसटी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है।

Related posts

Bihar Board Matric Math Paper Leak: परीक्षा शुरू होने से पहले मैथ्स का प्रश्नपत्र वायरल, फर्जी या असली?

Rahul

Apple Plan for Layoffs: अपने कई कर्मचारियों को निकालने का प्लान कर रहा एप्पल

Rahul

बंपर भर्ती : भारतीय नौसेना में इन पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी करें आवेदन,मिलेगी 63000 सैलरी

Rahul