featured करियर बिज़नेस

Apple Plan for Layoffs: अपने कई कर्मचारियों को निकालने का प्लान कर रहा एप्पल

apple 650 072814113711 Apple Plan for Layoffs: अपने कई कर्मचारियों को निकालने का प्लान कर रहा एप्पल

Apple Plan for Layoffs: आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल अब छंटनी के इस दौर में शामिल हो चुकी है। एप्पल अपने कई कर्मचारियों को निकालने का प्लान कर रहा है।

ये भी पढ़ें :-

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अचानक शुरू हुई बेमौसम बारिश, जानें किन राज्यों में वर्षा के आसार

एप्पल में ये पहली बार छंटनी होगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी विकास और अन्य कारणों से कर्मचारियों की छंटनी करने का प्लान कर रहा है। बता दें कि एप्पल का दुनिया भर में रिटेल स्टोर है, जो आईफोन बेचने के साथ ही निर्माण और रखरखाव के लिए जिम्मेदार है।

कितने कर्मचारियों की करेगा छंटनी
एप्पल कितने कर्मचारियों को निकालेगा, इस बात की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि एप्पल कम लोगों की छंटनी करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुस्त अर्थव्यवस्था और खर्च में बढ़ोतरी के कारण वर्कफोर्स में कमी की जा रही है।

चार महीने का मिलेगा वेतन
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, वे फिर से कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही उन्हें 4 महीने का वेतन भी दिया जाएगा।

Related posts

मलाइका अरोड़ा ने फिल्म ‘दिल से’ के गाने पर किया धमाकेदार डांस

Aman Sharma

PDP सांसदों को विरोध स्वरूप सदन में देना होगा इस्तीफा: महबूबा मुफ्ती

bharatkhabar

अजय कुमार लल्‍लू का दावा- इस बार बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेगी कांग्रेस

Shailendra Singh