featured करियर बिहार

Bihar Board Matric Math Paper Leak: परीक्षा शुरू होने से पहले मैथ्स का प्रश्नपत्र वायरल, फर्जी या असली?

Corona Impact: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी बोर्डों की परीक्षाएं स्‍थगित  

Bihar Board Matric Math Paper Leak: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है। नकल रहित परीक्षा कराने को परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। छात्रों को गहन जांच के बाद परीक्षा केंद्रों पर एंट्री दी जा रही है।

ये भी पढ़ें :- 

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में मिले 433 नए कोरोना मामले, 4 मरीजों की मौत

वहीं, परीक्षा शुरू होने से पहले गणित विषय के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह असली प्रश्नपत्र हैं या शरारती तत्वों द्वारा केवल भ्रम फैलाने के मकसद से ऐसा किया गया है। इसका पता पेपर खत्म होने के बाद ही चलेगा। इससे कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।

इससे पहले एक फरवरी को जब इंटर की परीक्षा शुरू हुई थी तब भी गणित का पेपर वायरल किया गया था। बाद में इसके फेक होने की पुष्टि हुई थी। परीक्षा के पहले दिन गड़बड़ी फैलाने की कोशिशों ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए थे। गौरतलब है कि पिछले साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में एक के बाद एक प्रश्‍न पत्रों को लीक करने की कोशिश हुई थी। इसे लेकर छात्रों ने काफी बवाल भी मचाया था।

उत्तर पुस्तिका पर रहेगी परीक्षार्थी की तस्वीर
परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर जो फोटो है, उसकी स्कैन फोटो ओएमआर उत्तरपत्रक व उत्तरपुस्तिका पर रहेगी। इससे परीक्षार्थी का मिलान ओएमआर उत्तरपत्रक और उत्तरपुस्तिका से की जाएगी। ऐसे में फर्जी छात्रों को पकड़ना आसान हो जाएगा। बोर्ड द्वारा किये गये इस इंतजाम से फर्जी छात्रों में कमी आएगी।

हर केंद्र पर लगे दस से 15 सीसीटीवी कैमरे
राज्य भर के 1525 परीक्षा केंद्र पर दस से 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा हर पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर रहेगा। परीक्षा के दौरान हर कक्षा की वीडियोग्राफी होगी। वहीं कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग की जायेगी।

कंट्रोल रूम हो गया शुरू
मैट्रिक परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बुधवार से शुरू कर दिया गया है। कंट्रोल रूम 24 फरवरी तक चलेगा। इस अवधि में किसी तरह की दिक्कत होने पर 0612-2232227 और 0612-2230051 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा। काले व नीले पेन का इस्तेमाल उत्तर देने में करें।
ओएमआर उत्तरपत्रक भी काले और नीले पेन से भरे, डेढ़ घंटे में वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर देकर वापस कर देना है।
किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर केद्र पर नहीं जाएं, मास्क लगाने पर ही प्रवेश मिल सकेगा।

परीक्षा केंद्र पर इसका करना है पालन
25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक होंगे।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान ही गेट पर तलाशी ली जायेगी।
मुख्य गेट पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी के अलावा वीक्षक भी मोबाइल नहीं रखेंगे।

Related posts

पटना में 16-19 फरवरी को होगी राष्ट्र मंडल संसदीय संघ की बैठक

Rani Naqvi

कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में बरेली केवकील समेत तीन और गिरफ्तार

Rani Naqvi

Oops! शॉर्ट ड्रेस पहनकर Rashmika Mandanna हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Rahul