उत्तराखंड

24 मई से अनशन पर बैठेंगे शिवानंद सरस्वती

baba 24 मई से अनशन पर बैठेंगे शिवानंद सरस्वती

हरिद्वार। तपस्या के तबीच में खनन पट्टा खोलने से आक्रोषित हुए मातृसदन आश्रम के परमाध्यक्ष शिवानंद सरस्वती ने 24 मई से अपना अनशन शुरू करने की घोषणा की है साथ ही शिवानंद सरस्वती ने वैध के नाम पर अवैध खनन से भरे हुए वाहन को छोड़ने पर थानाध्यक्ष श्यामपुर और डिस्ट्रिक्ट लॉजिंग ऑफीसर को निलंबित करने की मांग की है।

baba 24 मई से अनशन पर बैठेंगे शिवानंद सरस्वती

वही खनन के पट्टे खोले जाने के विरोध में मातृसदन आश्रम के परमाध्यक्ष के शिषय संत आत्मबोधानंद की तपस्या का रविवाद को आठवां दिन रहा। अपने तप के दौरान प्रशासन का सख्त कदम ना उठाने पर स्वामी शिवानंद सरस्वती ने रोष जताकर सीएम रावत, काबीना मंत्री प्रकाश पंत और मदन कौशिक पर खनन माफियाओं के साथ साठगांठ का आरोप लगाया था।
इस बीच रविवार को बिशनपुर और भागमल में खनन पट्टा खोले जाने पर स्वामी शिवानंद सरस्वती ने अपना एतराज प्रकट किया था। स्वामी ने आश्रम में प्रेस कॉन्फैंस के दौरान श्यामपुर, विशनपुर और भागलमल में स्वीकृत खनन पट्टों की आड में अवैध खनन होने की बात कही है।

Related posts

सीएम रावत ने सचिवालय में आयोजित बैठक में दायित्वों के विभाजन से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा की गई

Rani Naqvi

NH-74 का निरीक्षण करने निकले धीरेन्द्र पंवार, बोले सुचारू चलना चाहिए कार्य

Trinath Mishra

उत्तराखंड में तूफान की मौसम विभाग ने बताई ये वजह, आने वाले दिनों में फिर बिगड़ सकते हैं मौसम के मिजाज

rituraj