बिहार

बिहार निकाय चुनाव: गया में प्रत्याशी के पति का अपहरण, समस्तीपुर में चुनाव में आई दिक्कत

election बिहार निकाय चुनाव: गया में प्रत्याशी के पति का अपहरण, समस्तीपुर में चुनाव में आई दिक्कत

पटना। बिहार के 35 जिलों में रविवार की सुबह नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है जोकि शाम पांच बजे तक चलेगी। इस बीच भागलपुर के वार्ड 46 के सैकड़ों मतदाताओं ने मतदान की सूची से अपना नाम गायब पाया। मतदान सूची में नाम नहीं होने से लोग हंगामे पर उतर आए। वही इस बीच पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक भागलपुर के ही एक वार्ड में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहा था।

election बिहार निकाय चुनाव: गया में प्रत्याशी के पति का अपहरण, समस्तीपुर में चुनाव में आई दिक्कत
वही गया की बात की जाए तो यहां एक प्रत्याशी के पति का अपहरण हो गया जिस कारण लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया ।

पहले चरण के लिए कुल 5108120 वोटर 12978 प्रत्याशियों के भाग्य का फैलसा करेंगे। 12978 प्रत्याशियों में 6890 महिला प्रत्याशी हैं। आपको बता दें कि बिहार में ये दूसरा निकाय चुनाव है, निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया गया है। वही मतदान के लिए कुल 5306 बूथ बनाए गए हैं। फिलहालअभी तक मिली जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं और वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतारे लगी हुई हैं।

Related posts

बिहार में कट्टरता फैलाने वालों को जनता ने दिखाया आइना : लालू

shipra saxena

बिहार विधानसभा चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान का कार्य प्रारंभ

Atish Deepankar

‘सरकार’ पर ‘शत्रु’ का हमला आर्थिक मंदी पर सुनाई खरी-खरी, नीतियों पर बरसे सिन्हा

Trinath Mishra