यूपी

पास करने की मांग को लेकर दो छात्राएं बनीं वीरू

muzafurnagar पास करने की मांग को लेकर दो छात्राएं बनीं वीरू

मुज़फ्फरनगर। गिर जाऊंगा…मर जाऊंगा गांव वालो… शोले फिल्म का ये सीन तो आपको याद ही होगा। कुछ ऐसा ही रियल सीन देखने मिला है मुज़फ्फरनगर में जहां 11वी क्लास में फेल होने के बाद दो छात्राये स्कूल की बिल्डिंग पर चढ़ गई और कालेज प्रशासन से पास करने की मांग करने लगी | सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घंटो की मशक्तत बाद दोनों लड़कियों को नीचे उतार पाई |

muzafurnagar पास करने की मांग को लेकर दो छात्राएं बनीं वीरू

दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित SD इंटर कालेज का है| जंहा आज कालेज में पढ़ने वाली छात्रा अर्णिमा और पायल11 वी कक्षा में फेल होने के बाद कालेज की बिल्डिंग पर चढ़ गई और कालेज प्रशासन से पास करने की मांग करने लगी छात्राओं का आरोप था कि कालेज प्रशासन ने उन्हें जान बुझ कर फेल किया है | छात्राओं के बिल्डिंग पर चढ़ने की खबर मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और घंटो तक समझा बुझाने के बाद दोनों छात्राओं को निचे उतार सकी | वंही कालेज प्रशासन ने इस पुरे मामले की जाँच लिए एक कमैटी बनाई है जो परीक्षा की कॉपियों की दुबारा जाँच करेगी |

वहीं स्कूल के प्रशासन का कहना है कि आज रिज़ल्ट घोषित किया गया था ये छात्राये रिज़ल्ट संतुष्ट नहीं थी ,हो सकता इन्हे लगा हो कि बिल्डिंग पर चढ़ कर इन्हे पास कर देंगे मगर ये संभव नहीं है , फिर भी कमेटी बनाई जाएगी जो परीक्षा कॉपी की दुबारा जाँच करेगी अगर पास है तो पास कर दी जाएगी |

गुलफाम अहमद, संवाददाता

Related posts

CBSE 12th Result 2021: स्टडी हॉल की छात्रा ने 98.4% अंक के साथ रोशन किया नाम

Shailendra Singh

कानपुर: मीडिया और किसानों के समर्थन में सपा का हल्ला बोल

Shailendra Singh

महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में LIVE अपडेट: प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- हाई कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में हो जांच

Saurabh