Breaking News उत्तराखंड

NH-74 का निरीक्षण करने निकले धीरेन्द्र पंवार, बोले सुचारू चलना चाहिए कार्य

dhirendra panwar cm office NH-74 का निरीक्षण करने निकले धीरेन्द्र पंवार, बोले सुचारू चलना चाहिए कार्य
  • संवाददाता, भारत खबर

देहरादून। सरकारी कार्यों की निगरानी के लिए आएदिन कमियों की शिकायत होती रहती है इससे शासन व प्रशासन दोनों को परेशानी होती है और विपक्षी झमेला भी खूब करते हैं। उत्तराखण्ड सरकार इन दिनों जारी कार्यों को सुचारू रूप से करवाने एवं किसी भी प्रकार की गड़बड़ियों को रोकने लिए तमाम कदम उठाए जाते हैं।

इसी क्रम में NH74 के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री के विशेषकार्याधिकारी धीरेन्द्र पंवार ने मियांवाला से लालतप्पड़ तक निरीक्षण किया। इसके साथ उन्होंने बारीकी से घटकों पर नजर रखीं और कार्य करवाने वाली कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। इस दौरान धीरेन्द्र पंवार ने कहा की लापरवाही वाला कोई भी कार्य स्वीकार नहीं होगा और ऐसी शिकायतें मिलने पर कइोर कार्रवाई भी की जाएगी।

Related posts

Big News: ब्लैक फंगस का इलाज करेंगे 12 डेडीकेटेड अस्पताल, पढ़िए पूरा आदेश

Nitin Gupta

दाऊद को जल्द गिरफ्तार करके भारत लाया जाएगा: राजनाथ

bharatkhabar

शहर में आवारा पशुओं को जब्त करने के लिए MCD कर रहा ये तैयारी

Trinath Mishra