Breaking News featured देश भारत खबर विशेष हेल्थ

‘फिट इंडिया’ मूवमेंट की भव्य शुरुआत, नरेंद्र मोदी बोले टेक्नॉलाजी नहीं सेहत पर निर्भर रहें

pm modi fit india 'फिट इंडिया' मूवमेंट की भव्य शुरुआत, नरेंद्र मोदी बोले टेक्नॉलाजी नहीं सेहत पर निर्भर रहें

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट का भव्य शुभारम्भ करते हुए कहा कि कहा कि, ” स्पोर्ट्स का सीधा नाता है फिटनेस से, लेकिन आज जिस Fit India Movement की शुरुआत हुई है, उसका विस्तार स्पोर्ट्स से भी आगे बढ़कर है। बैडमिंटन हो, टेनिस हो, एथलेटिक्स हो, बॉक्सिंग हो, कुश्ती हो या फिर दूसरे खेल, हमारे खिलाड़ी हमारी उम्मीदों और आकांक्षाओं को नए पंख लगा रहे हैं। फिटनेस एक शब्द नहीं है बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरूरी शर्त है।”

आज हाकी के पूर्व खिलाड़ी और भारत की शान मेजर ध्यानचंद की 114वीं जयंती है और उनके जन्मदिन को ‘National Sports Day’ के रूप में मनाया जाता है। शुभकामना देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ”…मेजर ध्यानचंद ने अपनी फिटनेस, स्टेमिना और हॉकी से दुनिया को मंत्र मुग्ध कर दिया था. मैं उन्हें नमन करता हूं. आज के दिन फिट इंडिया मूवमेंट जैसा पहल लॉन्च करने के लिए, हेल्दी इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए मैं खेल मंत्रालय और युवा विभाग को बहुत बहुत बधाई देता हूं। आज का ये दिन हमारे उन युवा खिलाड़ियों को बधाई देने का भी है, जो निरंतर दुनिया के मंच पर तिरंगे की शान को नई बुलंदी दे रहे हैं। समय कैसे बदला है, उसका एक उदाहरण मैं आपको देता हूं। कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति एक दिन में 8-10 किलोमीटर पैदल चल ही लेता था। फिर धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी बदली, आधुनिक साधन आए और व्यक्ति का पैदल चलना कम हो गया। अब स्थिति क्या है? टेक्नोलॉजी ने हमारी ये हालत कर दी है कि हम चलते कम हैं और अब वही टेक्नोलॉजी हमें गिन-गिन के बताती है कि आज आप इतने स्टेप्स चले, अभी 5 हजार स्टेप्स नहीं हुए, 2 हजार स्टेप्स नहीं हुए, अभी और चलिए।”

Related posts

कांग्रेस पर शाह की गरज: कश्मीर की आजादी का समर्थन करने वालों को नहीं देगा हिमाचल वोट

Pradeep sharma

तमिलनाडु के सीएम ने प्रधानमंत्री से की अम्मा को भारत रत्न देने की मांग

Rahul srivastava

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, मेरठ निवासी मेजर केतन शर्मा शहीद, डीएम- MLA पहुंचे ढाढस बधाने

bharatkhabar