देहरादून। कोरोना महामारी के दौर में बीमारी से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए एक राहतभरी खबर है। प्रदेश के 12 अस्पतालों में अब ब्लैक फंगस का इलाज हो सकेगा।
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है और 12 डेडिकेटेड अस्पताल प्रदेश को दिए हैं। यानि इन अस्पतालों में सिर्फ ब्लैक फंगस का इलाज होगा। इसके अलावा सरकार ने ब्लैक फंगस में इस्तेमाल होने वाले इम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन के 15 हजार डोज भी कल तक मिल जाने की उम्मीद जताई है।
बता दें कि ब्लैक फंगस बीमारी उत्तराखंड में भी महामारी घोषित हो चुकी है। 118 मरीज अब तक इससे जुड़े सामने आए हैं। कई लोगों ने इस बीमारी की वजह से जान भी गंवाई है।