बिज़नेस

8 जून के नोटबंदी के बारें में ब्योरा देंगें RBI गवर्नर

ीवग 8 जून के नोटबंदी के बारें में ब्योरा देंगें RBI गवर्नर

नई दिल्ली। नोटबंदी के बारें में ब्योरा देने के लिए 8 जून को संसदीय समिति के समक्ष पेश होगें RBI गवर्नर उर्जित पटेल। वह दूसरी बार इस बारें में समिति के समक्ष उपस्थित हो रहे हैं।

ीवग 8 जून के नोटबंदी के बारें में ब्योरा देंगें RBI गवर्नर

पहले उन्हें 25 को उपस्थित होना था लेकिन मौद्रिक निति पर चल रहे काम के कारण इसे टालकर 8 जून कर दिया गया हैं। वित्त मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने पटेल से 18 जनवरी को 500 और 1000 के नोट बंद करने के बारें में पूछा था लोकिन अब समिति ने उन्हें बाद की तारीख पर उपस्थित होने की अनुमति दे दी हैं।
समिति में बीजेपी के लोगों ने पटेल को दोबारा बुलाने पर विरोध किया लेकिम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसका पक्ष लिया था और उर्जित को कठिन सवालों से भी बचाया था।

आपकों बता दें कि मनमोहन सिंह खुद भी रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। उन्होनें समिति से कहा हैं कि गवर्नर से ऐसे उल्टे सीधे सवाल नही होने चाहिए।

 

सृष्टि विश्वकर्मा..,.

Related posts

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 58,100 और निफ्टी 17,350 के नीचे फिसला

Rahul

विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में 10 दिसंबर को अपना फैसला सुनाएगी

Rani Naqvi

वोडाफोन इंडिया ने ‘सबसे बड़े वाउचर’ का विश्व कीर्तिमान बनाया

bharatkhabar