featured दुनिया

इमरान खान होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री,शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो को इमरान ने किया ‘क्लीन बोल्ड’

इमरान खान

नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान का पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठना तय हो गया है। 272 सीटों पर हुए चुनाव में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी बड़े मार्जिन से सबसे आगे चल रही है। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान खान के सामने दो बड़ी पार्टियों के प्रधानमंत्री उम्मीदवार भी ‘क्लीन बोल्ड’ हो गए है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की ओर से शहबाज शरीफ और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष बिलावल भुट्टो चुनाव हार गए हैं।

imran khan इमरान खान होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री,शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो को इमरान ने किया ‘क्लीन बोल्ड’

 पाक चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक- ए – इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को लगाई फटकार

 

आम चुनाव में जहां इमरान खान की पार्टी पीटीआई पहले नंबर पर है, तो वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन दूसरे और बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी तीसरी नंबर पर है। बता दें कि बिलावल भुट्टो लयारी से उम्मीदवार थे।

 

पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने चुनाव नतीजों को पूरी तरह खारिज करते हुए चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाए हैं। शरीफ ने ऐसे संकेत दिए है कि उनकी पार्टी चुनावों में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। इस बीच, पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने मतों की गणना की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के एजेंटों को कई निवार्चन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों से बाहर किया गया है।

पाक चुनाव से पहले चुनावी सर्वे में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ सबसे आगे

 

ऋतु राज

Related posts

यह है ‘मधुमक्खियों का राजा’ शरीर पर पालता है मधुमक्खियां, एक ने भी कभी नहीं काटा

Rahul

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की

Rani Naqvi

पूर्व सपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने थामा बीजेपी का दामन

Rahul srivastava