featured दुनिया

 पाक चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक- ए – इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को लगाई फटकार

इमरान खान

नई दिल्ली: पाक चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक- ए – इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को फटकार लगाई है। चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है कि वह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए ‘‘अनुचित भाषा’’ का इस्तेमाल नहीं करें। आयोग ने इमरान को यह चेतावनी तब दी है जब पिछले दिनों उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समर्थकों को‘‘ गधा ’’ करार दिया था।

11 69  पाक चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक- ए - इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को लगाई फटकार

अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए शरीफ और उनकी बेटी मरियम की पाकिस्तान वापसी से एक दिन पहले 12 जुलाई को इमरान ने कहा था हवाई अड्डे पर शरीफ का स्वागत करने के लिए जो भी जाएगा , वह ‘‘ निश्चित तौर पर गधा ’’ होगा। पीएमएल- एन कार्यकर्ताओं ने इमरान की टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया था और सीनेट के अगले सत्र में जमकर हंगामा किया था जिसमें दोनों पार्टियों ने एक – दूसरे पर खूब हमले बोले।

मिडीया रिपोर्ट के मुताबिक पाक चुनाव आयोग ने इमरान खान के चुनाव प्रचार के दौरान अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से रोक दिया है। चुनाव आयोग ने इमरान की ओर से अभद्र शब्दों के इस्तेमाल पर गौर किया और उन्हें निर्देश दिया कि वे आज आयोग के सामने पेश हों। इमरान आयोग के सामने पेश नहीं हुए, लेकिन उनके वकील और पीटीआई के नेता बाबर अवान उनकी तरफ से सुनवाई के वक्त मौजूद थे। अवान ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष की तरफ से लिखित बयान सौंपा जिसमें कहा गया कि वह चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करेंगे।

Related posts

तो क्या विधानसभा चुनावों में मोदी से परहेज करेगी बीजेपी?, यूपी में योगी ही होंगे मुख्य चेहरा

Shailendra Singh

जुड़वा बच्चों के जन्म की दर में वृद्धि, जानें रिसर्च के नतीजे

Aman Sharma

गिरिराज सिंह बोले आजम, मैँ रामपुर आकर बताउंगा की बजरंग बली कौन हैं?

bharatkhabar