featured दुनिया

अफगानिस्तान में खुफिया विभाग के कर्मचारियों पर हुआ आत्मघाती हमला,5 की मौत

अफगानिस्तान में खुफिया विभाग के कर्मचारियों पर हुआ आत्मघाती हमला,5 की मौत

नई दिल्ली: अफगानिस्तान खुफिया विभाग के कर्मचारियों के काफिले को निशाना बनाकर एक आत्मघाती हमला किया गया है। इस हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। बता दें की यह हमला नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) पर किया गया था। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस प्रवक्ता हशमत स्टानिकजई ने बताया कि यह घटना सुबह पांच बजे की है। उन्होंने बताया कि मारे गए ज्यादातर लोग एनडीएस के अधिकारी थे।

afhganistan अफगानिस्तान में खुफिया विभाग के कर्मचारियों पर हुआ आत्मघाती हमला,5 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ आत्मघाती हमला,10 लोगों की मौत

आत्मघाती हमले में एनडीएस के चार सदस्य और एक असैन्य नागरिक की मौत हो गई है। जबकि एनडीएस के पांच और एक असैन्य नागरिक घायल हुए हैं। स्टानिकजई ने यह भी बताया कि इसकी आशंका सबसे ज्यादा है कि हमलावर विस्फोटक से लदा वाहन चला रहा था।

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों पर हुआ आत्मघाती हमला, 10 लोगों की हुई मौत

आपको बता दें कि हमले से महज दो दिन पहले काबुल के एक आवासीय इलाके में पांच रॉकेट दागे गए थे। हमले में कम से कम तीन लोग घायल हुये थे। इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली थी।

 अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में हुआ बम धमाका,तालिबान के चार आतंकी ढेर

ऋतु राज

Related posts

UP: अगस्‍त तक हर बच्‍चे के हाथ में होगी किताब, कार्यक्रम में आई तेजी  

Shailendra Singh

आजादी के आंदोलन की प्रमुख घटनाएं

Pradeep sharma

तरकश लागोस राजनियक संबंधों की 60वीं जयंती मनाने पहुंचा नाइजीरिया

Trinath Mishra