featured दुनिया

पाकिस्तान आम चुनाव सर्वे में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ आगे

पाकिस्तान आम चुनाव सर्वे में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ आगे

नई दिल्ली: 25 जुलाई को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में 272 सीटों पर सीधी वोटिंग होगी। देश में कुल 10 करोड़ 59 लाख 55 हज़ार 407 रजिस्टर्ड वोटर इस चुनाव में वोट डालकर देश को तीसरी स्थायी सरकार देने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान में बहुमत के लिए एक पार्टी को जेनरल सीटों में से 137 सीटें हासिल करनी होती हैं। वहीं अभी तक के चुनावी सर्वे में क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी आगे चल रही है।

imran khan 2 पाकिस्तान आम चुनाव सर्वे में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ आगे

पाकिस्तान के चुनाव में माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन? क्या है सच जाने

 

इस आम चुनाव में एक तरफ जहां इस देश की सरकार चला रही नवाज़ शरीफ़ की पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन)’ की साख दांव पर है, वहीं 2008 से 2013 के दौरान पहले ऐतिहासिक पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है। इन दोनों पार्टियों के बीच तेज़ी से उभरती इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उन्हें कई क्रिकेटरों का समर्थन भी मिलता दिख रहा है।

इसके साथ ही प्रांतीय चुनावों के लिए भी देश भर में वोट होंगे। निचली सदन में 272 सीटों में से कुल 70 सीटें रिज़र्व कैटगरी में आती हैं जिनमें से 60 महिलाओं और 10 अल्पसंख्यकों के खाते में जाती हैं। पड़ोसी मुल्क में पंजाब सबसे बड़ा प्रांत है जिसके बाद सिंध का नंबर आता है। इनके अलावा खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे प्रांतों की प्रमुख भूमिका मानी जाती है।

 

ऋतु राज

Related posts

आखिर क्यों नही हो रही दाती महाराज की गिरफ्तारी ?

Breaking News

अमरेली में बीजेपी पर बरसे राहुल, कहा- गुजरात में कोई काम बिना भ्रष्टाचार के नहीं होता

Breaking News

Yogi 2.0 Government: दूसरी बार यूपी की कमान संभालने को योगी तैयार, 25 मार्च को करेंगे शपथ ग्रहण

Rahul