featured मनोरंजन

अमिताभ बच्चन बना रहे हैं आज अपना 79वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी ये ख़ास बातें

amitabh bachchan अमिताभ बच्चन बना रहे हैं आज अपना 79वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी ये ख़ास बातें

अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां जन्मदिन बना रहे हैं, इस मौके पर उनके फैंस और बॉलीवुड़ सितारे उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं।  आपको बात दें कि अमिताभ बच्चन का जन्म 1942 में 11 अक्टूबर को इलाहाबाद में हुआ था।  और उनके पिता मशहूर कवि, डॉ हरिवंश राय बच्चन थे।

‘बिग बी’ ने हाल ही में एक फोटो शेयर की जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि कैप्शन में लिखा-, “टी 4057 – .. 80 वें में चलना .. !!” जब साठा (60 ) तब पाठा जब अस्सी (80) तब लस्सी  !!! मुहावरे को समझना भी एक समझ है  !!”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

इस पर  उनकी बेटी श्वेता ने कमेंट किया, “79वां।” अह ब इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर जन्मदिन पर ढेरों सारे विशिज भी आ रहा है।

आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सात हिंदुस्तान से शुरुआत की थी जो कि फैंस क पसंद नहीं और सुपर फ्लॉप  हुईं, इसके बाद  बिग बी ने 12 फिल्में दी और वो भी  फ्लॉप रहीं।

फिल्म ज़ंजीर ने बदला बिग बी का करियर  

फिल्म ज़ंजीर ने बिग बी के करियर को मुकाम दिलवाया,बता दें कि इस फिल्म को करने से अमिताभ बच्चन ने इंनकार कर दिया था, फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने एक इंटरर्व्यू के दौरान बताया कि ज़ंजीर फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ काफी नर्वस रहते थे, और शॉट खत्म होने के बाद अकेले बैठकर कोका-कोला पीते थे।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अपना बेस्ट  दिया और यही वजह रही कि  फिल्म सुपर डुपर हिट रही,  इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं।

वहीं अमिताभ बच्चन पर  अब तक न जाने कितनी किताबें लिखी जा चुकी हैं, आज वो बॉलीवुड़ के शहनशाह के तौर पर जाने जाते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज से बॉलीवुड़ और फैंस के दिलों में जगह बनाई।

Related posts

कोरोना वायरस ने सहारनपुर को अपनी रडार पर, लखनऊ में सहारनपुर के 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि

Rani Naqvi

Immunity System मजबूत करने के लिये अपनायें यह तरीका, होगा बेहद फायदा 

Trinath Mishra

अन्‍त्‍योदय के फार्मूले से यूपी फतह करेगी भाजपा

Shailendra Singh