featured दुनिया देश

पुलवामा एनकाउंटर- सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से जब्त किए हिजबुल के आई कार्ड

pakistani bunker, rajouri, india, pakistan, pak firing, pak soldiers security line, terror attack

रविवार को आतंकियों के गढ़ कहे जाने वाले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया गया है। सेना को गुप्त सूचना सेना को जैसे ही आतंकियों की भनक लगी तो सेना ने बिना वक्त गवाए अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। यह मुठभेड़ पुलवामा जिले के तहाब इलाके में हुई है।

pakistani bunker, rajouri, india, pakistan, pak firing, pak soldiers security line, terror attack
indian army

मारे गए आतंकियों के पास सुरक्षाकर्मियों को आई कार्ड बरामद हुए हैं। सुरक्षाकर्मियों को हिजबुल मुजाहिद्दीन के आईकार्ड जब्त किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान जहां सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया तो दूसरी तरफ इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल भी हो गया है। लेकिन सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना को आशंका है कि अभी भी घाटी में और आतंकी छिपे हो सकते हैं। ऐसे में सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। सेना आतंकियों की लगातार तलाश कर रही है।

रविवार तड़के ही सेना को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। जिसके बाद सेना ने तहाब गांव को घेर लिया। सुरक्षाकर्मियों ने जैसे ही अपना ऑपरेशन चलाया तो एक घर से आतंकियों के होने की बात पता चली। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीचे में मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों ने अचानक ही सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को मार गिराया।

Related posts

जल्द भारत आएगा नीरव मोदी, ब्रिटिश गृह विभाग ने दी प्रत्यर्पण को मंजूरी

pratiyush chaubey

राजस्थान की नवनिर्वाचित सरपंच बनी पाकिस्तान मूल की नीता कंवर

Rani Naqvi

एयर इंडिया की तेल सप्लाई ठप, तेल कंपनियों पर है 4,500 करोड़ बकाया

Trinath Mishra