featured राजस्थान राज्य

राजस्थान की नवनिर्वाचित सरपंच बनी पाकिस्तान मूल की नीता कंवर

राजस्थान 2 राजस्थान की नवनिर्वाचित सरपंच बनी पाकिस्तान मूल की नीता कंवर

जयपुर। देश में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तानी मूल की एक महिला सरपंच बन सुर्खियों में आ गई है। राजस्थान में हुए प्रथम चरण के चुनाव में पाकिस्तान मूल की नीता कंवर सरपंच निर्वाचित होने में सफल हुई। नीता कंवर टोंक जिले के नटवाड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच निर्वाचित हुई। वह 362 मतों से जीत दर्ज करने में सफल रही। 

बता दें कि साल 2001 में पाकिस्तान से भारत में शिक्षा हासिल करने के लिए राजस्थान के जोधपुर जिले में चाचा के पास आई नीता कंवर ने सोफिया कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद 2011 में नीता कंवर का विवाह नटवाड़ा राज परिवार के ठाकुर लक्ष्मण कंवर के बेटे पुण्य प्रताप कंवर से हुआ। नीता कंवर को सितम्बर 2019 में भारतीय नागरिकता मिली थी। नीता कंवर को अपने ससुराल में शुरू से ही राजनीति माहौल मिला। उनके ससुर तीन बार सरपंच रह चुके हैं।

Related posts

उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम बाजपुर, नादेही, किच्छा सहकारी चीनी मिलों के बगास से बिजली उत्पादन करेगा: उत्पल कुमार सिंह

Rani Naqvi

छात्रों की मौत को लेकर तेजस्वी का बड़ा आरोप, सीएम आरोपी को बचा रहे

Vijay Shrer

बढ़ेंगी केजरीवाल की मुसीबतें, निजी सचिव से एसीबी कर रही है पूछताछ

kumari ashu