यूपी

बलरामपुर में शिक्षामित्रों का प्रदर्शन

government, teacher hangama, balrampur, against government

जब से सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने अध्यापकों का समयोजन रद्द किया गया है तभी प्रदेश भर में शिक्षामित्र आन्दोलनरत हैं। इसी क्रम में जनपद में शिक्षा मित्रों द्वारा पूरे नगर में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान एक शिक्षामित्र बेहोश हो गया जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।

government, teacher hangama, balrampur, against government
government teacher

जनपद के शिक्षामित्र सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समायोजन रद्द किए जाने के बाद से ही आन्दोलनरत हैं। शिक्षामित्रों ने पूरे नगर में जमकर प्रदर्शन किया और प्रदर्शन करते हुए पैदल चलकर जिलाधिकारी कार्यालय पुहंचे जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अपने ऑफिस से बाहर निकलकर शिक्षामित्रों को शांत कराया और ज्ञापन लेकर उन्होंने सरकार की तरफ से आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री जी जल्द ही कोई विकल्प निकालने की बात कह चुके हैं जिसके बाद आप लोगों को विद्यालय जाने को कहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि आप लोगों का मांगपत्र शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान एक शिक्षामित्र बेहोश हो गया जिसे जिलाधिकारी द्वारा पंखे की हवा के नीचे लिटाया गया। उसके बाद डीएम ने एम्बुलेंस को फोन किया गया। आधे घंटे तक एम्बुलेंस न आने पर सीओ सिटी द्वारा अपनी गाड़ी से बेहोश शिक्षामित्र को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्रश्न यह भी उठता है कि जब जिलाधिकारी के फोन करने पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचती तो आम आदमी के कहने पर क्या पहुंचेगी।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की लगाई फटकार, कहा- आशीष मिश्रा की जमानत का क्यों किया विरोध

Neetu Rajbhar

सीएम योगी ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि, कहा लखनऊ के बारे में हमें बहुत कुछ बताया

Shailendra Singh

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए पीएम मोदी, उनके सामने ही तिरंगे का अपमान होने का आरोप

Aditya Mishra