देश

वंशवाद के लिए गोपाल कृष्ण गांधी के भतीजे ने कांग्रेस पर बोला हमला

gopalkrishna gandhi, nephew, letter, congress, institutionalized, succession

नई दिल्ली। गोपाल कृष्ण गांधी के भतीजे ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वंशवाद के लिए कुछ लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने नामांकन के विरोध में एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कांग्रेस की नीतियों पर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि नेहरू-गांधी परिवार ने एक बार फिर पीढ़ी दर पीढ़ी सत्ता में बने रहने का सिलसिला शुरू कर दिया है। कृष का कहना है कि काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले 18 सालों से पार्टी अध्यक्ष के पद पर बनी हुई है और अब उनका बेटा इस कतार में खड़ा है।

gopalkrishna gandhi, nephew, letter, congress, institutionalized, succession
gopalkrishna gandhi nephew

बता दें कि उन्होंने आगे कहा कि गांधी जी ने हमेशा वंशवाद का विरोध किया है और उनके आलोचक भी इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने गोपालकृष्ण गांधी पर भी निसाना साधा, और कहा कि आप अपना प्रत्याशी चुन सकते हैं, लेकिन मुझे उपराष्ट्रपति के नामांकन में भी वंशवाद की राजनीति नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में कितने ही घोटाले हुए हैं, लेकिन आपने कभी कुछ नहीं बोला। क्या आपको लगता है यह सब वाकई में राजनीति के वेदांत हैं।

Related posts

कालिन्दी एक्सप्रेस के चालक सहित 4 कर्मचारी निलंबित

Rahul srivastava

गीता को लेकर सुषमा की दरियादिली फिर आई सामने

piyush shukla

छत्तीसगढ़ः नक्सलियों ने घात लगाकर किया भारतीय जवानों पर हमला, मिला मुंहतोड़ जवाब

kumari ashu