Breaking News दुनिया

डोनल्ड ट्रम्प ने कि जोंग को कहा: अमेरिका को दे दो अपने परमाणु हथियार

जल्द ही डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन की होगी मुलाकात !

एजेंसी, नई दिल्ली। पिछले महीने हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच हुई शिखर वार्ता अचानक समाप्त हो गई थी। अब समाचार एजेंसी रॉयटर्स को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, इस बैठक में ट्रंप ने किम को एक पेपर दिया था जिसमें उत्तर कोरिया से उसके परमाणु हथियार और बमों को अमेरिका को देने की धमकी दी गई थी।
नाम न छापने की शर्त पर इस मामले से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, 28 फरवरी को हनोई के मेट्रोपोल होटल में ट्रंप ने किम को अमेरिका के इस फैसले की कोरियन व अंग्रेजी दोनों कॉपी दी थीं। सूत्र ने कहा कि ऐसा पहली बार था जबकि ट्रंप ने खुद सीधे ट्रंप को यह स्पष्ट कर दिया कि उनका डीन्यूकिलियराइजेशन (परमाणु निरस्त्रीकरण) से क्या मतलब है।
गौर करने वाली बात है कि इसी दिन दोनों नेताओं के बीच होने वाला लंच भी रद्द हो गया था। हालांकि, किसी भी पक्ष ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि यह शिखर वार्ता अचानक खत्म क्यों हो गई, लेकिन अब दस्तावेजों से ऐसा समझने में मदद मिल सकती है। समिट के बाद वाइट हाइस के नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर जॉन बोल्टन ने कई टीवी इंटरव्यू में इन दस्तावेजों की मौजूदगी का जिक्र किया था। बोल्टन ने इन इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा नहीं किया था कि इन दस्तावेजों में अमेरिका ने उत्तर कोरिया से अपने परमाणु हथियारों और विध्वंसक सामग्री को अमेरिका को सौंपने की बात कही है।
विश्लेषकों का कहना है कि बोल्टन द्वारा पेश किए गए इन दस्तावेजों और परमाणु निरस्त्रीकरण के ‘लीबिया मॉडल’ को उत्तर कोरिया ने खारिज कर दिया। वहीं किम ने शायद इसे अपने अपमान और गुस्ताखी के तौर पर देखा था।

Related posts

झारखंड के गोड्डा में कोयला खदान धंसी, 50 मजदूर सहित कई वाहने दबे

shipra saxena

उत्तराखंड में जल्द बनेगी पहली जैविक मंडी, किसानों को मिलेगा लाभ

Samar Khan

लोजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दी भाजपा को नसीहत

piyush shukla