Breaking News featured देश बिहार

छपरा में ताप्ती गंगा सूरत-छपरा एक्सप्रेस की 13 बोगियां हुई बेपटरी, मची अफरातफरी

bihar rail hadsa छपरा में ताप्ती गंगा सूरत-छपरा एक्सप्रेस की 13 बोगियां हुई बेपटरी, मची अफरातफरी

एजेंसी, पटना। बिहार के छपरा में रेल हादसा हुआ है। छपरा – बलिया रेलखंड पर ताप्ती गंगा सूरत-छपरा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतर गई है। इस हादसे में 4 यात्री मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह 9 बजे छपरा से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस निकली थी। 45 मिनट का सफर तय करने के बाद ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन पर पहुंची थी कि उसकी 13 बोगियां पटरी से उतर गई। गनीमत की बात है कि इस दौरान ट्रेन स्पीड में नहीं थी। इस हादसे में चार यात्री घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है।
फिलहाल छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। बता दें, 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, बिहार के छपरा से सुबह 9 बजे चलकर बलिया, मऊ, वाराणसी, सतना, जबलपुर, खंडवा होते हुए सूरत तक जाती है। यह एक्सप्रेस ट्रेन करीब 34 घंटे में सूरत पहुंचती है।

Related posts

इस गर्मी जाएं राजस्थान के माउंट आबू, ले गर्मी में सर्दी का मजा

mohini kushwaha

सीएम योगी ने किया फैसला गोमती रिवर फ्रंट की होगी जांच

Srishti vishwakarma

नूंह में वायरल बुखार से 8 की मौत , 48 डेंगू के नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग विभाग सतर्क

Rani Naqvi