पर्यटन featured

इस गर्मी जाएं राजस्थान के माउंट आबू, ले गर्मी में सर्दी का मजा

07 29 इस गर्मी जाएं राजस्थान के माउंट आबू, ले गर्मी में सर्दी का मजा

नई दिल्ली। गर्मिया आ गई हैं और इसी के साथ बच्चों की छुट्टियां भी पड़ गई हैं और अगर आप भी इन गर्मियों में किसी हिल स्टेशन जाने का मन बना रहें हैं तो हम आपसे कहेंगे कि आप राजस्थान जाएं..आप सोच रहें होंगे कि राजस्थान में भला इस भीषण गर्मी में कौन जाता होगा अगर आपके मन में भी यहीं सवाल उठ रहा है तो आप बिल्कुल गलत है जी हां… गर्मी बहुत ज्यादा है तो हर कोई चाहता है कि वो कोई ठंडी जगह पर छुट्टियां बिताए।

रेगिस्तान  का हिल स्टेशन

देश से बाहर घूमना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। ऐसे में लोग अमूमन हिल स्टेशनों को सबसे अच्छा विकल्प मानते हैं। तो हम भी आपको राजस्थान के माउंट आबू जाने की सलाह दे रहें हैं। माउंट आबू, रेगिस्तान में अकेला हिल स्टेशन है, जो भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी मशहूर है।माउंट आबू प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत है। यहां घूमने लायक बहुत सी जगहें हैं।

07 29 इस गर्मी जाएं राजस्थान के माउंट आबू, ले गर्मी में सर्दी का मजा

3937 फुट की ऊंचाई पर स्थित नक्की झील लगभग ढाई किलोमीटर के दायरे में है, जहां आप बोटिंग का मज़ा ले सकते हैं। हरीभरी वादियां, खजूर के वृक्षों की कतारें, पहाडि़यों से घिरी झील और झील के बीच आईलैंड, कुल मिलाकर देखें तो सारा दृश्य बहुत ही मनमोहक है। नक्की झील से कुछ दूरी पर ही स्थित टॉड रॉक चट्टान है, जिसकी आकृति मेंढक की तरह है, जो सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है।

गुरु शिखर

अगर आप भी सोच रहें हैं कि माउंट आबू जाएं तो जरुर जाएं और गुरु शिखर जाना ना भूलें माउंट आबू से 15 किलोमीटर दूर गुरु शिखर, अरावली पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी है। पर्वत की चोटी पर बने इस मंदिर की शांति दिल को छू लेती है। मंदिर का भवन सफेद रंग का है। ये मंदिर भगवान विष्णु के अवतार दत्तात्रेय को समर्पित है।

अद्भुत निर्माण कला

माउंट आबू में स्थित दिलवाड़ा जैन मंदिर प्राचीन भारत की अद्भुत निर्माण कला का उदाहरण है। दिलवाड़ा मंदिर का निर्माण 11वीं से 13वीं शताब्दी के बीच हुआ था। ये मंदिर संगमरमर का बना हुआ है। इसके अलावा माउंट आबू में सनसेट प्वाइंट से सूर्यास्त का खूबसूरत नज़ारा आप देख सकते हैं। यहीं से दो किलोमीटर की दूरी पर प्रसिद्ध हनीमून प्वाइंट भी है जहां शाम के वक्त लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। इसे आंद्रा प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता है।

Related posts

बिहार में गरमाई सियासत, कांग्रेस के चार एमएलसी जेडीयू में शामिल

Vijay Shrer

एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने खड़ा किया सवाल

Rani Naqvi

कोरोना के 6,563 नए केस आए सामने, 132 ने हारी जिन्दगी की जंग

Rahul