हेल्थ

क्या आप सुबह पीते हैं नमक पानी…..?

namak pani क्या आप सुबह पीते हैं नमक पानी.....?

नई दिल्ली। जब भी शरीर और सेहत की बात आता है तो कम नमक के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।मिनरल्स, की कमी की वजह से शरीर बीमारियों की चपेट में आ जाता है।अगर सही मात्रा में नमक का सेवन किया जाए तो ये बहुत ही फायदेमंद होता है।

 

namak pani क्या आप सुबह पीते हैं नमक पानी.....?

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी नमक का पानी पीने से फायदा मिलता है। इससे शरीर को कैल्सियम की पूर्ति होती है और हड्डियां मजबूत होती है।नमक पानी से गले दर्द और जुकाम में भी आराम मिलता है।

त्वचा को खास ख्याल रखना हो तो नमक पानी बहुत ही बेहतर विक्लप है।चेहरे पर हुए सारे दाग मुंहासे धब्बे सभी नमक पानी के सेवन से दूर हो जाते हैं।नमक पानी से चेहरे पर निखार आता है।

अगर आप नींद की समस्या से परेशान है तो नमक वाले पानी का सेवन करें। प्राकृतिक नमक में मौजूद मिनरल तंत्रिका तंत्र को शांत करने में मदद करता है।पेट के लिए भी ये बहुत फायदेमंद होता है।

Related posts

कोरोना की दोनों लहरों के बाद Omicron Variants को लेकर सख्त हुई योगी सरकार, स्वास्थ्य विभाग को दिए सतर्क रहने के निर्देश

Neetu Rajbhar

सरकार जल्द ही सार्वभौमिक टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करेगी

Trinath Mishra

निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों की भर्ती के लिए कमांड कंट्रोल से पत्र की बाध्यता ख़त्म

sushil kumar