हेल्थ

क्या आप सुबह पीते हैं नमक पानी…..?

namak pani क्या आप सुबह पीते हैं नमक पानी.....?

नई दिल्ली। जब भी शरीर और सेहत की बात आता है तो कम नमक के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।मिनरल्स, की कमी की वजह से शरीर बीमारियों की चपेट में आ जाता है।अगर सही मात्रा में नमक का सेवन किया जाए तो ये बहुत ही फायदेमंद होता है।

 

namak pani क्या आप सुबह पीते हैं नमक पानी.....?

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी नमक का पानी पीने से फायदा मिलता है। इससे शरीर को कैल्सियम की पूर्ति होती है और हड्डियां मजबूत होती है।नमक पानी से गले दर्द और जुकाम में भी आराम मिलता है।

त्वचा को खास ख्याल रखना हो तो नमक पानी बहुत ही बेहतर विक्लप है।चेहरे पर हुए सारे दाग मुंहासे धब्बे सभी नमक पानी के सेवन से दूर हो जाते हैं।नमक पानी से चेहरे पर निखार आता है।

अगर आप नींद की समस्या से परेशान है तो नमक वाले पानी का सेवन करें। प्राकृतिक नमक में मौजूद मिनरल तंत्रिका तंत्र को शांत करने में मदद करता है।पेट के लिए भी ये बहुत फायदेमंद होता है।

Related posts

कोरोना से बचना है तो खूब पिएं चाय, जानिए कोरोना में चाय कैसे करती है काम?

Mamta Gautam

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद नहीं हुए साइड इफेक्ट्स, तो क्या है इसका मतलब, क्या दवाई नहीं करेगी असर?

Rahul

कोरोना से उबरने के बाद भी पेश आ रही हैं स्वास्थ्य समस्याएं, तो हेल्थ-एक्सपर्ट की ये सलाह जरूर माने

Yashodhara Virodai