लाइफस्टाइल

घर पर किया ये काम तो सिल्की हो जाएंगे बाल

bal घर पर किया ये काम तो सिल्की हो जाएंगे बाल

नई दिल्ली। बालों की समस्या सर्दियों में आम बात है।अपनो बाल हर किसी को खूबसूरत चाहिए।ऐसे में पार्लर जाके हजारों रुपए और वक्त ना बरबाद कर अगर आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएंगे तो आपको बालों में आ जाएगी गजब की चमक।

 

bal घर पर किया ये काम तो सिल्की हो जाएंगे बाल

ऐलोवेरा में 75 से अधिक न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं. इसमें ऐसे एन्ज़ाइम्स होते हैं, जो बाल बढ़ने में मदद करने के साथ ही उन्हें मुलायम भी बनाते हैं। इसके लिए ऐलोवेरा के पत्तों को काटकर ताज़ा जेल निकालें और उसे पानी में मिलाकर बालों पर अप्लाई करें। 30 मिनट के बाद माइल्ड शैम्पू से धो दें।

एप्पल साइडर विनेगर से बाल धोने से बालों के क्यूटिकल्स बंद हो जाते हैं, जिसके कारण बाल मुलायम व चमकदार नज़र आते हैं। इसके लिए एक चौथाई कप विनेगर में एक कप पानी मिलाएं. बालों को शैम्पू करने के बाद इस मिश्रण से बाल धो दें।

हफ़्ते में एक बार गर्म तेल से बालों की मालिश करने से न स़िर्फ बाल स्वस्थ्य व सिल्की होते हैं, बल्कि इससे तनाव भी कम होता है। बालों की मालिश के लिए नारियल, ऑलिव, स्वीट आलमंड, जोजोबा, कैस्टर, लैवेंडर, रोज़मेरी या थाइम के तेल का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इन तेलों को मिलाकर भी लगा सकती हैं।

Related posts

पार्टनर से मिलने पर हो जाती है लड़ाई, ये टिप्स करेंगे आपकी हेल्प

Rahul

इस तरह बनाए कोकोनट मिल्क फेस पैक, स्किन पर आएगा बेहतरीन ग्लो

Rahul

सर्दियों में कुछ इस तरह दिखें स्टाइलिश

Anuradha Singh