featured हेल्थ

कोरोना से बचना है तो खूब पिएं चाय, जानिए कोरोना में चाय कैसे करती है काम?

tea 1 1 कोरोना से बचना है तो खूब पिएं चाय, जानिए कोरोना में चाय कैसे करती है काम?

चाय का इस्तेमाल लोग मूड फ्रेश करने के लिए करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं चाय पीना से महामारी कोरोना से बचा जा सकता है। जी हां सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन सच है।

tea 2 1 कोरोना से बचना है तो खूब पिएं चाय, जानिए कोरोना में चाय कैसे करती है काम?
चलिए आपको बताते हैं कोरोनो से निजात दिलाने के लिए चाय किस तरह करती है काम?
शोध में खुलासा हुआ है कि हिमाचल की एक चाय भी कोरोना के दवा के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

कांगड़ा चाय हमारे प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी उपयोगी है।कुछ विशेषज्ञों का दावा है कि कांगड़ा चाय एचआईवी में उपयोग होने वाली दवाओं से भी ज्यादा प्रभावशाली है।

यह चाय कोरोना वायरस से लड़ने में काफी कारगार साबित हो सकती है।

हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिर्पोट के मुताबिक चीन की नजर भी भारत की चायों पर है।

यहां तक की चीन भी अपने देश में उत्पन्न वाली चाय से कोरोना के मरीजों को ठीक कर रहा है.

अतंरराष्ट्रीय चाय दिवस के अवसर पर आयोजित एक सेमिनार में यह खुलासा हुआ है कि कांगड़ा चाय अपने गुणों के कारण कोरोना से लड़ने में सक्षम है।

कांगड़ा चाय में कुछ ऐसे रसायन मौजूद हैं जो एचआईवी की दवा से ज्यादा प्रभावी रूप से कोरोना के रोकथाम में उपयोग में लाया जा सकता है।

उन्होंने बताया है कि परीक्षण के दौरान यह पता चला है कि इसमें करीब 65 सक्रिय रसायन है, जो वायरल प्रोटीन को एचआईवी-रोधी दवाओं की तुलना में अधिक कुशलता से बांध सकते हैं।

यह रसायन आसानी से वायरल प्रोटीन्स की गतिविधियों को बढ़ने से रोक सकते हैं।जिसके कारण मरीजों के कोशिकाओं में वायरस को पनपने से रोका जा सकता है।

https://www.bharatkhabar.com/psychological-disorder-delusion-of-infidelity/
अगर आपव भी कोरोना से बचना चाहते हैं तो हिमाचल की चाय का जरूर इस्तेमाल करें।

Related posts

Varanasi News: गंगा आरती के लिए रवाना हुईं ममता बनर्जी को दिखाये गये काले झंडे, लगाए वापस जाओ के नारे

Rahul

पेट्रोल-डीजल के बाद, CNG-PNG की कीमतों में हुआ इजाफा, 10 दिन में दूसरी बार बढ़े दाम

Neetu Rajbhar

तीन दिवसीय दौरे पर उत्तरी कोरिया पहुंचे आर्मी चीफ जनरल नरवणे, जानें किससे करेंगे मुलाकात

Aman Sharma