featured दुनिया

चीन का दावा कोरोना वायरस तो बस शुरूआत है इससे भी भयंकर वायरसों से लड़ने के लिए रहें तैयार..

she 1 चीन का दावा कोरोना वायरस तो बस शुरूआत है इससे भी भयंकर वायरसों से लड़ने के लिए रहें तैयार..

चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर मौत बरसा रहा है। तो वहीं चीन की तरफ से एक नया दावा किया गया हैष जिसने दुनिया की धड़ने बढ़ा दी हैं।

corona 1 3 चीन का दावा कोरोना वायरस तो बस शुरूआत है इससे भी भयंकर वायरसों से लड़ने के लिए रहें तैयार..
चीन की एक प्रमुख वायरोलॉजिस्‍ट शी झेंगली ने सरकारी टीवी पर दिए इंटरव्यू में नए वायरस के फैलने की ओर आगाह किया और चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस महज एक शुरुआत है।

उन्होंने सरकारी टीवी ‘सीजीटीएन’ को बताया कि ‘अगर हम इंसानों को आगे किसी भी संक्रामक रोग के प्रकोप से बचाना चाहते हैं, तो हमें इसके लिए पहले से ही जंगली जानवरों द्वारा फैलाए गए अज्ञात वायरस के बारे में जानना चाहिए और इनका अध्ययन नहीं करेंगे, तो आगे चल कर फिर कोई दूसरी महामारी फैलेगी’।

दुनिया भर में चमगादड़ में पाए जाने वाले कोरोना वायरस पर अपने काम के लिए मशहूर वायरोलॉजिस्ट ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर सहयोग की बात कही है।

वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की डिप्टी डायरेक्टर झेंगली ने वैज्ञानिकों के राजनीतिकरण को बेहद दुखद बताया।

उन्‍होंने यह भी कहा कि वायरस के शोध के लिए वैज्ञानिकों और सरकारों दोनों को पारदर्शी और सहयोगी होने की जरूरत है।

जिस तरह झेंगली ने नया वायरसों को लेकर चेतावनी दी है। उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि, तीन के वुहान में कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक वायरसों पर रिसर्च हो रही है।

https://www.bharatkhabar.com/ajay-devgan-said-this-about-sonu-sood-on-the-help-of-laborers/
अभी तो कोरोना से निबट पाना ही मुश्किल हो रहा है क्योंकि लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना की दवाई नहीं बन सकी है। जिसकी वजह से कोरोना से लगातार मौत होती जा रही है।

Related posts

Covid-19 in America: अमेरिका में कोरोना का कहर, महामारी से अब तक 9 लाख लोगों की मौत

Rahul

युवाओं और महिलाओं को आपदा प्रबंधन के लिए सरकार करेगी तैयार सीएम ने दिए निर्देश

piyush shukla

लखनऊ: यूपी में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बाद भी बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh