Breaking News featured देश

DMRC कर रही फ्री कोरोना टेस्ट, इन मेट्रो स्टेशनों पर सुविधा शुरू

file photo DMRC कर रही फ्री कोरोना टेस्ट, इन मेट्रो स्टेशनों पर सुविधा शुरू

देश में रोजाना कोरोना वायरस के नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस की चेन कमजोर होती नहीं दिख रही है. बात आंकड़ों की करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5,92,250 है, इनमें से 5,57,914 लोग रिकवर हो चुके हैं और 9,643 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवां दी.

वहीं दिल्ली मेट्रो भी कोरोना को लेकर अब ओर ज्यादा सख्य और सर्तक होती नजर आ रही है. इसी के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर अब कोरोना टेस्ट करना शुरू कर दिया है. जी हां, डीएमआरसी कई स्टेशनों पर फ्री कोरोना टेस्टिंग की सुविधा देने जा रहा है.

पहले 6 स्टेशनों पर होगी टेस्टिंग शुरू
डीएमआरसी शुरुआत में सिर्फ 6 स्टेशनों पर टेस्टिंग शुरू करेगा. 1. नेहरू प्लेस, 2. आईटीओ, 3. बादरपुर, 4. चांदनी चौक, 5. इंद्रलोक और 6. नेताजी सुभाषचंद्र प्लेस. ये टेस्ट डीएमआरसी स्टाफ द्वारा ही किया जाएगा, जिसमें एक लैब टेक्नीशियन के अलावा 4 वॉलेंन्टियर शामिल होंगे. ये रेपिड एंटीजन टेस्ट होंगे.

Related posts

बिहार के काॅलेज में ग्रेजुएशन कर रहा सनी लियोनी और इमरान हाशमी का बेटा, एडमिट कार्ड सोशल साइट्स पर हो रहा वायरल

Aman Sharma

गोरखपुर हादसा: HC ने कहा, बच्चों की मौत का कारण बताए सरकार

Pradeep sharma

सीएम पद ना मिलने पर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल हुए भावुक, जानिए क्या कहा

Neetu Rajbhar