Breaking News featured देश

DMRC कर रही फ्री कोरोना टेस्ट, इन मेट्रो स्टेशनों पर सुविधा शुरू

file photo DMRC कर रही फ्री कोरोना टेस्ट, इन मेट्रो स्टेशनों पर सुविधा शुरू

देश में रोजाना कोरोना वायरस के नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस की चेन कमजोर होती नहीं दिख रही है. बात आंकड़ों की करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5,92,250 है, इनमें से 5,57,914 लोग रिकवर हो चुके हैं और 9,643 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवां दी.

वहीं दिल्ली मेट्रो भी कोरोना को लेकर अब ओर ज्यादा सख्य और सर्तक होती नजर आ रही है. इसी के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर अब कोरोना टेस्ट करना शुरू कर दिया है. जी हां, डीएमआरसी कई स्टेशनों पर फ्री कोरोना टेस्टिंग की सुविधा देने जा रहा है.

पहले 6 स्टेशनों पर होगी टेस्टिंग शुरू
डीएमआरसी शुरुआत में सिर्फ 6 स्टेशनों पर टेस्टिंग शुरू करेगा. 1. नेहरू प्लेस, 2. आईटीओ, 3. बादरपुर, 4. चांदनी चौक, 5. इंद्रलोक और 6. नेताजी सुभाषचंद्र प्लेस. ये टेस्ट डीएमआरसी स्टाफ द्वारा ही किया जाएगा, जिसमें एक लैब टेक्नीशियन के अलावा 4 वॉलेंन्टियर शामिल होंगे. ये रेपिड एंटीजन टेस्ट होंगे.

Related posts

मुख्यमंत्री ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ”अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना” का शुभारम्भ किया

mahesh yadav

दो दिवसीय हिमाचल यात्रा पर शाह, BJP की विस्तारक बैठक में लेंगे हिस्सा

shipra saxena

प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Rani Naqvi