featured देश राज्य

सीएम पद ना मिलने पर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल हुए भावुक, जानिए क्या कहा

E AGadZVgAce7gM सीएम पद ना मिलने पर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल हुए भावुक, जानिए क्या कहा

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल एक बार फिर से सीएम पद हासिल करते – करते रहे गए। भावुक उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सोमवार को कहा कि भाजपा ने उनके लिए बहुत कुछ किया है और वह इस पद के लिए नए चयन से परेशान नहीं है। हालांकि उप मुख्यमंत्री का यह बयान दृश्य से पूरी तरह अलग है क्योंकि दृश्य कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। 

भाजपा विधायक दल ने नवनिर्वाचित गुजरात के  मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से उनके आवास से मुलाकात की। 

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि “मैंने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। जो एक पुराने परिवारिक मित्र हैं। और उन्हें जब भी जरूरत पड़ी उन्होंने मेरा मार्गदर्शन भी मांगा है। हमें उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देख खुशी होगी।” 

आपको बता दें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से इस्तीफा देने के बाद गुजरात की सीएम पद के लिए सबसे बड़े दावेदार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल थे। लेकिन अचानक से भाजपा विधायक दल की बैठक में गुजरात के नए सीएम के रूप में भूपेंद्र यादव की घोषणा से काफी हैरान थे। 

सोमवार को अपने आवास पर गुजरात के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात के बाद नितिन पटेल ने कहा “मैं परेशान नहीं हूं। मुझे पार्टी में कोई पद मिले या नहीं, मैं पार्टी में सेवा करना जारी रखूंगा। मैं 18 साल की उम्र से भाजपा में काम कर रहा हूं और आगे भी रहूंगा।”

Related posts

भारत ने प्रवासी कामगारों के सम्मेलन में भाग लिया

bharatkhabar

भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी हिज्बुल के दो आतंकी गिरफ्तार

Arun Prakash

AIRTEL ने JIO को छोड़ा पीछे, जानें कहा पिछड़ गए अंबानी

Hemant Jaiman