Breaking News featured देश

99 साल की उम्र में महिला ने कोरोना को दी मात, 100वां जन्मदिन मनाने के लिए फूल और मिठाइयों से किया गया स्वागत

6cafc5df 88f8 40f0 b1ae fc93da345c74 99 साल की उम्र में महिला ने कोरोना को दी मात, 100वां जन्मदिन मनाने के लिए फूल और मिठाइयों से किया गया स्वागत

पश्चिम बंगाल। इस समय कोरोना पूरे देश पर हावी हो चुका है। दिनों दिन कोरोना अपना विकराल रूप धारण कर धीरे-धीरे सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। इसके साथ ही कई ऐसे मरीज सामने आ रहे है जो उम्र होने के बाबजूद भी कोरोना को मात दे चुके हैं। एक ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल से आया है, जहां पश्चिम बंगाल की भाबातारनी सामन्ता को खुश होने की एक से ज्यादा वजह है। अपने जन्म के 100 साल पूरा होने पर उन्होंने जश्न मनाने के लिए खुद को तैयार कर लिया है। सामन्ता की अभी उम्र 99 साल 11 महीना है। 24 नवंबर को उन्हें बुखार और सांस की तकलीफ के बाद फुलेश्वर के कोविड-19 केंद्र में भर्ती कराया गया था। पश्चिम बंगाल की महिला के ठीक होने पर फूलों, मिठाइयों से स्वागत किया गया।

बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात-

बता दें कि महिला को कई तरह की पेचीदगी के चलते मेडिकल टीम का गठन किया गया। जिससे उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखी जा सकी। अस्पताल के डायरेक्ट सुभाष मित्रा ने बताया कि समय और देखभाल के साथ महिला ठीक होने लगी। उसे कोविड-19 फ्री बनाने पर हमें खुशी हो रही है और 100वां जन्म दिन को मनाने के लिए उसे घर भेज देंगे। हालांकि, अभी एक सदी की मुद्दत पूरी होने में कुछ समय बचा है। सामन्ता के पारिवारिक सदस्य और डॉक्टर खतरनाक वायरस से बच जाने पर हैरान हैं। अभी तक साबित हो चुका है कि कोरोना वायरस सबसे ज्यादा बुजुर्गो पर तेजी से हमलावर होता है। अस्पताल के डायरेक्टर ने न्यूज एजेंसी से कहा कि कोविड-19 केंद्र पर कोरोना वायरस से संक्रमित 4 हजार मरीज थे और उनमें से 3700 लोग सफलतापूर्व ठीक हो गए हैं। बुजुर्ग महिला के कोरोना वायरस को मात देने पर फूलों और मिठाइयों से स्वागत किया गया।

न्यूयॉर्क में भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना-

उनके सम्मान में डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे मेडिकल स्टाफ ने गाना भी गाया। घर वापस जाने के लिए एंबुलेंस में सवार होने से पहले शनिवार को महिला को स्टाफ ने अपनी शुभकामनाएं दी। इसी से मिलती जुलती घटना कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क में भी सामने आ चुकी है। 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला को दो बार कोरोना का संक्रमण हुआ लेकिन दोनों बार उसने कोविड-19 बीमारी को को मात देकर उम्मीद की एक नई मिसाल पेश की।

Related posts

पूर्वी पाकिस्तान से आए 63 हिन्दू बंगाली परिवारों को मिलेगा आशियाना, घर बनाने के सहायता देगी सरकार

Rani Naqvi

एक बहु ऐसी भी जिसने उठाई सास की अर्थी

Rani Naqvi

Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा उछाल, निफ्टी में भी बढ़त

Rahul