Breaking News featured उत्तराखंड देश

बीआरओ ने बनाई सड़क को भी डबल लेन में तब्दील करने की योजना, चीन सीमा से सटे नीती गांव तक होगा सड़क चौड़ीकरण

185a97d8 5f24 4e90 a49c c8428f4b95db बीआरओ ने बनाई सड़क को भी डबल लेन में तब्दील करने की योजना, चीन सीमा से सटे नीती गांव तक होगा सड़क चौड़ीकरण

उत्तराखंड। राज्य की उन्नति के लिए सरकार द्वारा अनेक कार्य किए जा रहे है। इसके साथ ही जो गांव पिछड़े हुए है उनकी प्रगति के लिए और इसके साथ ही उनकी दशा सुधारने के लिए सरकार द्वारा नई-नई योजनाएं चलाई जा रही है। साथ ही कार्य भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब चीन सीमा से लगी उत्तराखंड के चमोली जिले की नीती घाटी के गांव जल्द डबल लेन सड़क से जुड़ जाएंगे। मार्च में बर्फ पिघलने के बाद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मलारी से नीती गांव तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर देगा, जिसके बाद यहां स्थानीय लोगों के साथ ही सेना के वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।

सड़क को भी डबल लेन में तब्दील करने की योजना-

बता दें कि जिले की नीती घाटी पर्यटन के साथ ही सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। यहां भोटिया जनजाति के करीब 12 गांव हैं। मलारी-नीती सड़क अभी तक सिंगल लेन है, जिससे वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो पाती है। सेना के बड़े वाहनों की आवाजाही चुनौतीपूर्ण बनी रहती है। अब बीआरओ सड़क को डबल लेन करने जा रहा है। जोशीमठ से मलारी (60 किमी) तक बीआरओ डबल लेन का कार्य पूर्ण कर चुका है। इसका डामरीकरण भी हो गया है, जबकि मलारी से नीती गांव तक करीब 20 किमी सड़क बदहाल है। बीआरओ ने अब सड़क को भी डबल लेन में तब्दील करने की योजना बनाई है। हालांकि बीआरओ के अधिकारी सीमा क्षेत्र होने के कारण सड़क सुविधा पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं।

मार्च से शुरू होगा कार्य-

वहीं आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आगामी वर्ष मार्च से नीती गांव तक जाने वाले मार्ग पर डबल लेन कार्य शुरू किया जा रहा है। विभिन्न घाटियों से गुजरने वाली मलारी-नीती सड़क पर सात जगहों पर मोटर पुल भी निर्मित किए जाएंगे, जिससे बरसात में सड़क बंद न हो और सेना के बड़े वाहनों की आवाजाही भी आसानी से हो सकेगी। सड़क अच्छी बनने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

 

Related posts

आजमगढ़ के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेगें पीएम मोदी!

Ankit Tripathi

कोरोना के कारण लगा सालों पुरानी गोवर्धन परिक्रमा पर ग्रहण, नहीं लगेगा मुड़िया पूनो मेला

Rani Naqvi

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले प्रशांत किशोर ने की कांग्रेस नेतृत्व की प्रशंसा

Rani Naqvi