Breaking News featured यूपी

एक्शन में नजर आए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर का किया दौरा

एक्शन में नजर आए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर का किया दौरा

लखनऊ: लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश इन दिनों कोविड-19 पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने इंटीग्रेटेड कोविड-19 कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, लालबाग का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा यहाँ की सुविधाओं का भी जायजा लिया गया।

तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

कोरोना वायरस के मामले तेजी फिर बढ़ने लगे हैं, इसके देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं। अलग राज्य से आने वाले लोगों की विशेष निगरानी की जा रही है। उनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग के साथ कोरोना टेस्टिंग भी हो रही है। होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है।

एक्शन में नजर आए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर का किया दौरा

भारतखबर का दिखा असर

कमांड सेंटर की खराब हालत को भारतखबर के माध्यम से लोगों के सामने लाया गया था। इसी का असर है कि जिलाधिकारी ने भी औचक निरीक्षण करके मामले की हकीकत को समझने की कोशिश की। लखनऊ में मास्क लगाना पहले ही अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की दर को भी बढ़ाने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: भारत ख़बर Exclusive: प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज होने के बाद भी राजधानी के कोविड कंट्रोल रूम पसरा सन्नाटा

Related posts

अवमानना नोटिस के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुए जस्टिस कर्णन

Rahul srivastava

पैसों के लिए लाइन में खड़े युवक शहजाद की मौत, मेरठ के गोला कुंआ क्षेत्र का है मामला

piyush shukla

बीजू जनता दल के सांसद का पार्टी से इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की आशंका

bharatkhabar