featured बिज़नेस

रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद, होम लोन पर एक लाख से ज्यादा की बचत

repo rat रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद, होम लोन पर एक लाख से ज्यादा की बचत

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती करने के बाद 20 लाख रुपये के होम लोन पर सीधे-सीधे एक लाख से ज्यादा की बचत होगी। इसके साथ ही हर महीने ईएमआई पर में भी मामूली कमी आएगी। हालांकि होम लोन के ब्याज में कितनी कटौती होगी यह पूरा का पूरा बैंकों पर निर्भर करेगा। हालांकि हमने आपकी सुविधा के लिए एक चार्ट तैयार किया है जिसकी मदद से आप समझ सकते हैं कि लोन कितना कम हो सकता है।

repo rat रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद, होम लोन पर एक लाख से ज्यादा की बचत

बता दें कि आरबीआई के इस कदम से आम जनता को कर्ज लेना सस्ता पड़ेगा। इससे सभी तरह के कर्ज लेना शामिल हैं। 28 जनवरी को सरकारी बैंकों के साथ बैठक में शक्तिकांत दास ने इस बात के संकेत दिए थे। बैठक के बाद आर्थिक जगत ने उम्मीद जताई थी कि मुद्रास्फीति में नरमी को देखते हुए रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है। इससे पहले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दर बीते दिसंबर में घटकर 2.19 फीसदी पर आ गई है, जो कि डेढ़ साल का न्यूनतम स्तर है।

वहीं बैंकों को पीसीए से निकालना प्राथमिकता एनपीए के बोझ तले दबे सरकारी बैंकों पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। आरबीआई ने 11 सरकारी बैंकों को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के तहत रखा था जिन पर नए कर्ज बांटने और शाखाएं खोलने पर रोक लगा दी गई थी। सरकार और आरबीआई की प्राथमिकता है कि इन बैंकों को जल्द से जल्द पीसीए से बाहर निकाला जाए। इसके लिए बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों के साथ सरकार संकट में फंसे बैंकों को पूंजी भी उपलब्ध करा रही है और उम्मीद है कि जल्द चार-पांच बैंक पीसीए फ्रेमवर्क से बाहर आ जाएं।

Related posts

लखनऊ: मनकामेश्वर मठ मंदिर में बाल गोपालों संग मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Shailendra Singh

गणेश चतुर्थी – गणेश जी की पूजा में जरुर शामिल करें मोदक, ये पड़ता है प्रभाव

mohini kushwaha

लखीमपुर हिंसा को लेकर सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश, कहा- जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा कानून

Saurabh