featured बिज़नेस

कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

नई दिल्ली। कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 358 अंकों की तेजी के साथ 36,975 पर और निफ्टी 128 अंकों के उछाल के साथ 11,062 पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 45 हरे और 5 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.09 फीसद और स्मॉलकैप 0.25 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो 1.17 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.79 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.90 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 2.01 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 2.34 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 1.21 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.51 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

बता दें कि टॉप गेनर-टॉप लूजर: निफ्टी 50 की बात करें तो आज के कारोबार में टेक महिंद्रा 8.12 फीसद की तेजी, सिप्ला 7.30 फीसद की तेजी, जील 6.46 फीसद की तेजी, बजाज फिनांस 4.39 फीसद की तेजी और टाटा स्टील 4.34 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अदाणी पोर्ट्स 3.13 फीसद की गिरावट, इंडसइंड बैंक 1.23 फीसद की गिरावट, डॉरेड्डी 1.04 फीसद की गिरावट, टाइटन 0.69 फीसद की गिरावट और एक्सिस बैंक 0.47 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं। दिन के 9 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 245 अंकों की तेजी के साथ 36,862 पर और निफ्टी 74 अंकों की तेजी के साथ 11,009 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी में शुमार 50 शेयर्स में से 42 हरे और 8 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.11 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.16 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ 36,740 पर और निफ्टी 33 अंकों की तेजी के साथ 10,967 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी में शुमार 50 शेयर्स में से 24 हरे, 24 लाल और 2 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.01 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.15 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 34 अंकों की तेजी के साथ 36,616 पर और निफ्टी 22 अंकों की तेजी के साथ 10,934 पर कारोबार कर बंद हुआ था। सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.30 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.31 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.32 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 1.13 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.31 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.45 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वहीं वैश्विक बाजारों का हाल: बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के करीब 9 बजे जापान का निक्केई 0.54 फीसद की तेजी के साथ 20957 पर, चीन का शांघाई 1.30 फीसद की तेजी के साथ 2618 पर, हैंगसेंग 0.21 फीसद की तेजी के साथ 27990 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 2203 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.68 फीसद की तेजी के साथ 25411 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.47 फीसद की तेजी के साथ 2737 पर और नैस्डैक 0.74 फीसद की तेजी के साथ 7402 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

Related posts

अंतरिक्ष में लगाई भारत ने छलांग

Pradeep sharma

Prayagraj: त्यौहारों को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, करी ये अपील

Aditya Mishra

रोड एक्सीडेंट से बचने के लिए उपायों को दी जाए प्राथमिकता : गडकरी

shipra saxena