featured यूपी

लखीमपुर हिंसा को लेकर सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश, कहा- जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा कानून

akhileshyadav 1633686574 लखीमपुर हिंसा को लेकर सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश, कहा- जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा कानून

लखीमपुर हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश का कानून जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार कानून को रौंदना चाहती है।

जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा कानून- अखिलेश यादव

लखीमपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी या बीएसपी हर कोई कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गृह राज्यमंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश का कानून जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार कानून को रौंदना चाहती है।

‘अजय मिश्रा के इस्तीपे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग’

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। अखिलेश ने कहा कि अजय मिश्रा के मंत्री पद पर रहते हुए इंसाफ नहीं मिलेगा। गृह राज्यमंत्री इस्तीफा दें। अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार लगातार भेदभाव कर रही है। इंसाफ के लिए जो परिवार बैठे हैं उन्हें न्याय मिलना चाहिए। आपको बता दें कि शुक्रवार को अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले कांग्रेस के नेता भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं।

आशीष मिश्रा से लगातार पूछताछ जारी

वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच की पूछताछ लगातार जारी है। मजिस्ट्रेट के सामने आशीष मिश्रा से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने 11 बजे आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं शुक्रवार को भी आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वो नहीं पहुंचे।

Related posts

ट्रंप की बेटी इंवाका से बदसलूकी करना पड़ा महंगा, पैसेंजर को प्लेन से उतारा

shipra saxena

दैनिक राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा रहेगा दिन

Aditya Mishra

विजय दिवस: रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Ankit Tripathi