Breaking News featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया

आम जनता के लिये Covid-19 Vaccine की पहली खेप मिलेगी इस हफ्ते

कोरोना

एजेंसी, नई दिल्ली। रूस में बनाई गई विश्व की पहले Covid-19 Vaccine को इस हफ्ते आम नागरिकों के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि रूस ने विश्व का पहला कोरोनावायरस का टीका स्पुतनिक वी वैक्सीन के नाम से लांच किया है, रूसी सरकार ने इस टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण भी कर लिया है। 

शोध संस्थान के उप निदेशक, रूसी के सहयोगी सदस्य ने कहा कि, रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित स्पुतनिक वी कोविड वैक्सीन, आम नागरिक उपयोग के लिए एक बैच जारी करने की अनुमति इसी हफ्ते दी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि, 13 सितम्बर से पहले हमें इसके लिये अनुमति प्राप्त करनी होगी। इसे मेडिकल वॉचडॉग रोज़ज़्ड्रावनाद्ज़ोर की गुणवत्ता जांच पास करना होगा। हमें नागरिक उपयोग के लिए वैक्सीन के एक बैच को जारी करने की अनुमति प्राप्त करनी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की देखरेख में होगा टीका का वितरण

तीन मॉस्को आउट पेशेंट क्लीनिकों ने पंजीकरण के बाद परीक्षणों के लिए कोरोनोवायरस वैक्सीन की पहली खेप प्राप्त की है। मास्को के डिप्टी मेयर अनास्तासिया राकोवा ने कहा कि, मॉस्को के लोग परीक्षण में भाग लेने के लिए व वैक्सीन प्राप्त करने के लिये आवेदन कर सकते हैं।

अध्ययन COVID-19 के खिलाफ वैक्सीन के बाद के पंजीकरण नैदानिक ​​परीक्षणों का हिस्सा है जिसमें 40,000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। रूस ने पिछले महीने घोषणा की कि उसके टीके को पहले ही मंजूरी मिल गई थी, हालांकि रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नैदानिक ​​परीक्षण अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।

लैंसेट में रिपोर्ट Covid-19 Vaccine का परीक्षण प्रकाशित होने से सरकार उत्साहित

हाल ही में रूसी कोरोनावायरस वैक्सीन के शुरुआती परीक्षणों को वैश्विक साइंस पत्रिका लैंसेट में विवरण प्रकाशित किए जाने पर सरकार उत्साहित है। लैंसेट अध्ययन में रूसी शोधकर्ताओं ने दो छोटे परीक्षणों पर रिपोर्ट की जिनमें प्रत्येक में 18 से 60 वर्ष की आयु के 38 स्वस्थ वयस्क शामिल थे, जिनका दो-भाग में टीकाकरण दिया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा से पता चला है कि टीका “सुरक्षित है और अच्छी तरह से सहन किया गया था। स्वयंसेवकों में कोई गंभीर प्रतिकूल परिणाम देखने को नहीं मिले हैं।”

रूस ने कहा है कि इस महीने से वैक्सीन के अपने संस्करण का औद्योगिक उत्पादन होने की उम्मीद है। स्पुतनिक न्यूज ने बताया कि रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू सहित शीर्ष रूसी नेताओं को पहले ही देश के कोविद वैक्सीन के साथ टीका लगाया जा चुका है।

Related posts

जानिए कौन है बुधवार को देश की राजनीति में हलचल मचा देने वाले जितिन प्रसाद

Shailendra Singh

राहत या आफत कोरोना से कम हो रहीं मौते, रिपोर्ट जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Mamta Gautam

मथुरा: ध्वज स्थापना और संकल्प के साथ विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

Neetu Rajbhar