Breaking News featured देश बिज़नेस साइन्स-टेक्नोलॉजी

वीवो ला रहा ऐसा फोन, इसके फीचर से हो जाओगे हैरान

vivo smartphone वीवो ला रहा ऐसा फोन, इसके फीचर से हो जाओगे हैरान
  • तकनीकि डेस्क || भारत खबर

भारत में हालाकि चाइनीज उत्पादों पर प्रतिबंध लगने की तीव्र मांग उठ रही है लेकिन शायद यह अभी पूरी तरह से लागू न हो पाये। इसी बीच चाइनीज कम्पनियों ने नये नये फीचर वाले फोन लांच कर रहे हैं।

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो Vivo ने ऐलान किया है कि वह रंग बदलने वाला रियर पैनल वाला स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में ला सकता है। तो आइये जानते हैं इस विशेष स्मार्टफोन के बारे में। आखिर क्या कुछ खास है इस स्मार्टफोन में-

पुश बटन दबाने पर होता है कलर चेंज: वीवो के कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन में एक पुश बटन दिया है, जिसे दबाने पर वीवो के इस स्मार्टफोन का रियर पैनल का कलर चेंज होने लगता है।

इलेक्ट्रोक्रोमिक टेक्नोलॉजी का किया है यूज: वीवो ने इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में इलेक्ट्रोक्रोमिक टेक्नोलॉजी का यूज किया है। यह पैनल एक बटन प्रेस करने पर कलर चेंज करता है। दिलचस्प बात यह है कि इसका बैक पैनल कलर चेंज करने पर बैटरी कंज्यूम नहीं करता है।

स्पेसिफिकेशंस नहीं आईं सामनें: वीवो ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन का वीडियो शेयर किया है। इस स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल में कंपनी ने काले रंग का टैप चिपकाया है।

वनप्लस भी कर चुका है यूज: इलेक्ट्रोक्रोमिक टेकनीक के साथ आने वाला यह दूसरा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले वनप्लन ने अपने कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन में इस पैनल को यूज किया था। वनप्लस के इलेक्ट्रोक्रोमिक वाले पैनल में कैमरा सेंसर डिसेबल हो जाते हैं।

Related posts

गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दुनिया ने देखी भारत की ताकत, राफेल की आवाज सें गूंजा आसमान

Aman Sharma

1 अप्रैल से BS-III की गाड़ियों की बिक्री पर SC ने लगाई पाबंदी

kumari ashu

गोरखपुर कांड: ऑक्सीजन सप्लाई का मुद्दा देख रहे हैं- स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह 

Pradeep sharma