Breaking News featured देश

गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दुनिया ने देखी भारत की ताकत, राफेल की आवाज सें गूंजा आसमान

WhatsApp Image 2021 01 26 at 12.15.21 PM 1 गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दुनिया ने देखी भारत की ताकत, राफेल की आवाज सें गूंजा आसमान

नई दिल्ली। आज भारत 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी के साथ राजधानी के राजपथ पर तीनों सैनाओ ने अपना जब्बा दिखाया। राजपथ का दृश्य देखकर भारत का हर व्यक्ति गर्व से फूल गया जब राजधानी के आसमान से राफेल की गड़गड़ाहट सुनाई दी।

 

 

अब बारी सबसे खास फॉरमेशन की है. एकलव्य फॉरमेशन की अगुवाई राफेल लड़ाकू विमान कर रहा है. राफेल के साथ दो जगुआर, दो मिग-29 लड़ाकू विमान है. फॉरमेशन के कप्तान ग्रुप कैप्टन रोहित कटारिया, फ्लाइट लेफ्टिनेंट 17 स्कवाड्रन हैं. बता दें कि राफेल लड़ाकू विमान इस बार वर्टिकल चार्ली रूप में अपने करतब दिखा रहा है.

 

WhatsApp Image 2021 01 26 at 12.15.21 PM गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दुनिया ने देखी भारत की ताकत, राफेल की आवाज सें गूंजा आसमान

अब हर किसी की नज़रें आसमान की ओर हैं, क्योंकि परेड का सबसे शानदार हिस्सा आ गया है. यानी फ्लाइपास्ट अब होगा, जब राफेल लड़ाकू विमान उड़ान भरेगा. राजपथ के ऊपर आसमान में इस तरह फ्लाइ पास्ट में जलवा दिखाया गया.

 

WhatsApp Image 2021 01 26 at 12.15.21 PM 2 गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दुनिया ने देखी भारत की ताकत, राफेल की आवाज सें गूंजा आसमान

सुदर्शन फॉरमेशन
सुदर्शन फॉरमेशन में एक चिनूक और दो Mi-17 हेलिकॉप्टरों के साथ विक्रीरम फॉर्मेशन है. चिनूक हेलिकॉप्टर सुदूर अवस्थिति से हर तरह का वजन वहन करने में सक्षम हैं. इस फॉरमेशन का नेतृत्व 126 हेलिकॉप्टर फ्लाइट के ग्रुप कैप्टन सिद्धार्थ रावत ने किया.

 

 

रूद्र फॉरमेशन 
फ्लाइ पास्ट की शुरुआत रूद्र फॉरमेशन यानी एक डकोटा वायुयान, दो Mi-17 हेलिकॉप्टरों के साथ विक्रीमे फॉरमेशन में. इस फॉरमेशन में विंग कमांडर मुकुल खरे और स्कवाड्रन लीडर राठौर कमान संभाल रहे हैं. 1947 में शत्रुओं को सीमा से बाहर खदेड़ने की कार्रवाई में सैन्य दलों और आपूर्ति को कश्मीर घाटी पहुंचाने के लिए डकोटा काफी उपयोगी रहे थे.

 

WhatsApp Image 2021 01 26 at 12.15.39 PM गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दुनिया ने देखी भारत की ताकत, राफेल की आवाज सें गूंजा आसमान

राजपथ पर गणतंत्र दिवस का जश्न खत्म हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिर से वापस राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गए हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी हर बार की तरह रवाना होने से पहले आम लोगों से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया.

Related posts

चप्पल कांड पर बोले गायकवाड़, कर्मचारी ने खुद को बताया एयर इंडिया का बाप

shipra saxena

UP Congress: लखीमपुर में महिला के घर जाकर प्रियंका गांधी ने बांटा दर्द

Aditya Mishra

पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रोड शो

Rani Naqvi