Breaking News featured जम्मू - कश्मीर

वार ऑन ड्रग के तहत कुलगाम पुलिस ने पकड़े 5 ड्रग पेडलर

drug peddler वार ऑन ड्रग के तहत कुलगाम पुलिस ने पकड़े 5 ड्रग पेडलर

पकड़े गये ड्रग पेडलर्स के पास से शराब की बोतलें, चरस और अन्य मादक पदार्थ बरामद

  • भारत खबर || कुलगाम

जम्मू पुलिस के सबसे महत्वपूर्ण अभियान वार ऑन ड्रग (War On Drug) के तहत कुलगाम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना छापेमारी करते हुये 5 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हाइवे पर चलने वाले ढाबे पर नशीले पदार्थों के साथ-साथ शराब का अवैध कारोबार करता है।

पुलिस ने सर्च वारण्ट के साथ छापेमारी करते हुये गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वार ऑन ड्रग अभियान लगातार जारी रहेगा और इसी तरह की छापेमारी की कार्रवाई समय समय पर पुलिस करती रहेगी।

ये किया गया बरामद

War On Drug एक बड़ी सफलता में जिला पुलिस कुलगाम में 05/06 सितंबर की रात के दौरान ड्रेज़न काज़िगुंड में ड्रग पेडिंग के बारे में एक विशेष जानकारी मिली। एसडीपीओ काजीगुंड मोहम्मद शफीक और एसएचओ, इरशाद रेशी के नेतृत्व में पुलिस ने एसएसपी कुलगाम की निगरानी में संदिग्ध ढाबा पर छापेमारी की। अवैध शराब 1642 बोतलें, पॉपी पुआल 186 किलोग्राम, कैनबिस (चरस) 200 ग्राम पदार्थ  के साथ पांच कुख्यात ड्रग पेडलर्स को मौके से गिरफ्तार किया है।

War On Drug के तहत ये आरोपी किये गये गिरफ्तार

  • प्रताप सिंह पुत्र प्लाईारा सिंह निवासी डोगर कुद।
  • शकील अहमद वानी पुत्र नूर मोहम्मद वानी निवासी पंजत वनपोरा।
  • राजू सिंह पुत्र लाजपत सिंह निवासी कुद।
  • अचल सिंह पुत्र शिवलाल सिंह निवासी बटोट।
  • राजेश कुमार पुत्र सतपाल निवासी तालाब टिल्लो जम्मू।

Related posts

योगी के खिलाफ आईपीएस अधिकारी को ट्वीट करना पड़ा महंगा!

kumari ashu

Loksabha Election: सहारनपुर में बदली गईं 100 से अधिक EVM

bharatkhabar

कांग्रेस विधायक की सुरक्षा के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति होगी जिम्मेदार-हाईकोर्ट

mahesh yadav