Breaking News featured देश यूपी

Loksabha Election: सहारनपुर में बदली गईं 100 से अधिक EVM

up election general Loksabha Election: सहारनपुर में बदली गईं 100 से अधिक EVM

नई दिल्‍ली। Lok Sabha Elections 2019 के पहले चरण के लिए मतदान 11 अप्रैल सुबह सात बजे से जारी है। प्रथम चरण में 20 राज्‍यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भी भारी उत्‍साह देखने को मिल रहा है।

यूपी की सभी 8 सीटों में सुबह 11 बजे तक 24.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इसमें सहारनपुर में 25.60 फीसदी, कैराना में 24 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 26.40 फीसदी, बिजनौर में 25.01 फीसदी, मरेठ में 21.80 फीसदी, बागपत में 25 फीसदी, गाजियाबाद में 22.40 फीसदी और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 24.24 फीसदी मतदान हुआ है. यूपी के सहारनपुर में ईवीएम खराबी का सबसे बड़ा मामला सामने आया है. यहां के पोलिंग बूथों में लगी करीब 100 से अधिक ईवीएम को खराब होने के बाद बदला जा चुका है।

11 बजे तक का हाल
सुबह 11 बजे तक उत्‍तराखंड में 23.3 फीसदी, मिजोरम में 29.9 फीसदी, तेलंगाना में 22.84 फीसदी, मेघालय में 27 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 27.48 फीसदी, उत्‍तराखंड में 23.78 फीसदी, लक्षद्वीप में 23.10 फीसदी, महाराष्‍ट्र में 13.7 फीसदी, नागालैंड में 48 फीसदी, बिहार में 20.31 फीसदी और अंडमान एंड निकोबार में 14.37 फीसदी मतदान हुआ है. जम्‍मू और कश्‍मीर की दो सीटों जम्‍मू और बारामूला में सुबह 11 बजे तक 24.66 फीसदी, पश्चिम बंगाल की दो सीटों कूच बिहार और अलीपुरद्वार में 38.08 फीसदी और त्रिपुरा की एक सीट त्रिपुरा पश्चिम में 26.5 फीसदी मतदान हुआ है.

नक्‍सलियों ने किया आईईडी ब्‍लास्‍ट
महाराष्‍ट्र के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली में नक्‍सलियों ने ब्‍लास्‍ट किया है. नक्‍सलियों ने यह आईईडी ब्‍लास्‍ट इतापल्‍ली में स्थित पोलिंग बूथ के पास किया है. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर में मतदान को प्रभावित करने नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है। यह घटना फरसगांव थाना क्षेत्र की है। एसपी ने इसकी पुष्टि की है. वहीं बिहार के औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सिलिया में बूथ नंबर 9 के पास आईईडी विस्फोटक मिला था।

Related posts

नवाज शरीफ पर फैसला सुनाने वाले वो पांच जज

Pradeep sharma

ISRO: ब्रिटिश कंपनी के 36 उपग्रहों को लेकर LVM3 रॉकेट लॉन्च

Rahul

कुंभ मेले के बाद 4 अवैध धर्मस्थलों पर चलेगा उत्तराखंड सरकार डंडा, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए ये आदेश

Trinath Mishra