featured यूपी राज्य

मथुरा: ध्वज स्थापना और संकल्प के साथ विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

WhatsApp Image 2022 03 04 at 10.37.16 AM 1 मथुरा: ध्वज स्थापना और संकल्प के साथ विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

मथुरा || राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बाबा सरस्वती शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज जतीपुरा का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन ध्वज स्थापना के साथ मां शारदे के चरणों में विद्यालय के प्रबंधक नाथ कौशिक ,रमाकांत शर्मा ,वासुदेव पुरोहित द्वारा किया गया l कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में पधारे संभाग निरीक्षक रमाकांत ने स्वयंसेवक छात्रों को लक्ष्य बोध कराते हुए, समाज सेवा का उपयोग बताया।

WhatsApp Image 2022 03 04 at 10.37.15 AM मथुरा: ध्वज स्थापना और संकल्प के साथ विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

उन्होंने कहा कि छात्र विदेश में पढ़कर भारत लौटते हैं तो उनकी सेवा में तथा जो छात्र भारत में पढ़कर भारतीय शिक्षा प्राप्त करते हैं उनकी सेवा में बहुत अंतर है क्योंकि जो संस्कार भारत में है विदेश में नहीं वह पूर्ण लग्न से समाज सेवा करते हैं l सप्त दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कार्यक्रम अधिकारी बहादुर सिंह ने कहा कि प्रतिदिन अलग  समाज सेवी कार्यक्रम जाटव बस्ती जतीपुरा में सम्पन्न होंगे l जिसमें स्वच्छता, डिजिटल साक्षरता ,मतदाता जागरूकता, नारी  सशक्ततिकरण ,जल संरक्षण एवं पर्यावरण के बारे में विशेष जानकारी स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं द्वारा समाज को दी जाएगी l

WhatsApp Image 2022 03 04 at 10.37.16 AM मथुरा: ध्वज स्थापना और संकल्प के साथ विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

इस अवसर पर गत सत्र विशेष शिविर करने स्वयंसेवकों को  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l  शिविर की समस्त व्यवस्थाओं का प्रबंध, प्रबंधक नाथ कौशिक ने किया, आशीर्वचन बासुदेव पुरोहित ने दिया तथा धन्यवाद. विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह चौहान ने दिया l कार्यक्रम संचालन अजय शर्मा ने किया l इस अवसर पर  श्री भगवान शर्मा ,षडानन भारद्वाज, बल्लभ दास एवं समस्त आचार्य उपस्थित थे।

Related posts

पाकिस्तान को बता दिया है कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता: राजनाथ

bharatkhabar

नहीं थमी लड़कियों से छेड़छाड़ की कहानी, बेंगलुरु VIDEO ने उठाए सवाल

shipra saxena

यूपी के देवरिया में बिहार जैसा मामला, बालिका गृह की आड़ में चल रहा था देह व्यापार

Rani Naqvi