featured यूपी राज्य

यूपी चुनाव: मिर्जापुर में जनसभा और वाराणसी में रोड शो करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी यूपी चुनाव: मिर्जापुर में जनसभा और वाराणसी में रोड शो करेंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश की 18 विधानसभा गठन के लिए छह चरण के चुनाव हो चुके हैं। वही फाइनल राउंड 7 मार्च को होगा। भाजपा के सभी दिग्गज नेता प्रचार मोर्चे में बैठे हैं। 

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज मिर्जापुर में चुनावी जनसभा के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे वहीं भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पूर्वांचल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मिर्जापुर में जनसभा

इसे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को जौनपुर के पास चंदौली में जनसभा को संबोधित किया था वही आज शुक्रवार को करीब 12:00 बजे पीएम मोदी मिर्जापुर में चुनावी सभा करेंगे। पीएम मोदी मिर्जापुर के बरकछा कलां, रॉबर्ट्सगंज रोड मैं जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर के सांसद अनुप्रिया पटेल केंद्र मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और प्रदेश की मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

वाराणसी में पीएम मोदी रोड शो

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब 2:00 बजे रोड शो करेंगे। पीएम मोदी वाराणसी में गोदौलिया से मैदागिन तक चुनावी रोड शो करेंगे। इसी के साथ ही आज पीएम मोदी वाराणसी की 3 विधानसभा सीटों कैंट शहरी उत्तरी व शहरी दक्षिणी में रोड शो करेंगे आज दोपहर 2:00 बजे माल दिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कल के रोड शो आरंभ करेंगे काशी विश्वनाथ धाम में पीएम मोदी ने माथा टेकेंगे और बाद में सोनारपुर से होते हुए लिंक स्थित चौराहे पर पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

Related posts

अदातल के दरवाजे तक पहुंची पुलिस और वकीलों के बीच की जंग

Rani Naqvi

तालिबान: पंजशीर में युवक पर सरेआम चलाई गोलियां, देखें वीडियो

Rahul

कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित टीम-11 को सीएम योगी ने दिए ये खास दिशा-निर्देश

Aditya Mishra